कबीर मिशन समाचार पत्र
उज्जैन तराना – आज ग्राम कचनारिया रूपाखेड़ी क्लस्टर में सोलिडारीडाड संस्था, वोडाफोन आइडिया फाउंडेशन और इंडस टावर के द्वारा चलाए जा रहे हैं स्मार्ट एग्री कार्यक्रम में किसानों की ट्रेनिंग का आयोजन किया गया इस ट्रेनिंग में किसानों को स्मार्ट एग्री परियोजना के तहत आने वाली पूर्वानुमान मौसम की जानकारी दी गई साथ ही साथ किसानों को उनकी आय को दोगुना कैसे किया जाए उसके बारे में बताया गया
इसमें किसानों को जैविक उत्पाद बनाना सिखाया गया जैसे कि कांडा टॉनिक, नारियल टॉनिक, जीव अमृत और वर्मी कंपोस्ट आदि साथ ही साथ किसानों को तिलकेश्वर किसान प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन कंपनी के बारे में जानकारी दी गई और वह किसानों को किस प्रकार फायदा कराएगी इसके बारे में किसानों को अवगत कराया गया। साथी किसानों को टोल फ्री नंबर 7065005054 पर मिस कॉल कर मौसम की जानकारी प्राप्त करवाई गई संस्था से ट्रेनिंग में उपस्थित हेमेंद्र आर्य, बद्री लाल मालवीय बलराम सिंह, विशाल पाटीदार और गांव के 48 किसान उपस्थित रहे।