रतलाम जिला ब्यूरो चीफ गोवर्धन परमार 6263649347
पुलिस अधिक्षक राहुल लोढ़ा द्वारा रतलाम जिले में अवैध मादक पदार्थों की धर पकड़ को लेकर निरंतर अभियान चलाया जा रहा है ,जिसमें निरंतर निरंतर पुलिस को सफलता प्राप्त हो रही है और यही कारण है कि अवैध मादक पदार्थों में संलिप्त लोगों में जिले में हड़कंप मचा हुआ है ।
इसी तारतम्य में ताल पुलिस द्वारा 30 ग्राम अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर( स्मैक)जप्त कर दो आरोपियों अमजद खान पिता अंसार खान पठान उम्र 42 साल निवासी ताल से मोटरसाइकिल पर अवैध मादक पदार्थ 30 ग्राम ब्राउन शुगर (स्मैक)सहित नगदी राशि 1,43,300/_ ₹ जप्त कर व विजय पिता सुंदरलाल जायसवाल निवासी ग्राम निपानिया लीला (ताल)को गिरफ्तार किया गया है ।
आरोपी अमजद खान का भाई आरोपी इरफान खान व ईन दोनों भाईयों की मां महिला आरोपी फरार है.जिस संबंध में पुलिस थाना ताल पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाका द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाका द्वारा पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि 5 अप्रैल को मुखबीर से प्राप्त सूचना पर कार्यवाहीे करते हुए ताल पुलिस द्वारा फतेहपुर मरमियाखेड़ी फंटा आम रोड ताल पर नाकाबंदी के दौरान पकड़े गए आरोपी अमजद खॉन निवासी ताल के कब्जे वाली मोटरसाइकिल स्प्लेंडर रजिस्ट्रेशन क्रमांक एमपी 43 ई जी 6902 के साथ अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर (स्मैक)कुल वजन 30 ग्राम कीमत ₹90000 ₹ व नगदी रूपये 1,43,300/_रू.जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया l
आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीकृत करते हुए धारा 8/21, 29 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजिबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।विवेचना के दौरान आरोपी अमजद खॉन से अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर (स्मैक )के बारे में पुलिस द्वारा पूछताछ की गई जिसमें उसने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह स्मैक, अपनी मां को देने के लिए तथा उसके साथी विजय जायसवाल पिता सुंदरलाल जायसवाल निवासी निपानिया लीला को बेचने के लिए, देने जा रहा था।
उक्त ब्राउन शुगर( स्मैक) नौगांव राजस्थान की तरफ से खरीदी गई है ,जिसमें अनुसंधान जारी है।इस संबंध में पुलिस को आरोपी ने बताया ,जिस पर पुलिस द्वारा अभी तक दो आरोपी अमजद खान एवं विजय पिता सुंदरलाल जायसवाल निवासी निपानिया लिला को गिरफ्तार किया गया है एवं शेष आरोपी इरफान खान पठान निवासी खटीक गली ताल व आरोपी की मां की सरगर्मी से पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है। पुलिस उक्त संबंध में मामले में अनुसंधान कर रही है ।प्रेस कॉन्फ्रेंस में आलोट एसडीपी शाबेरा अंसारी एवं थाना प्रभारी प्रकाश गाडरिया मौजूद रहे।