कबीर मिशन समाचार जिला ब्यूरो चिफ़ पवन परमार जिला देवास
सोनकच्छ। विधानसभा को स्वास्थ्य के क्षेत्र मे मिली भव्य सौगात, माननीय विधायक जी के प्रयासों से सोनकच्छ विधानसभा मे स्वीकृत हुवे 6 करोड़ 50 लाख के 10 उप स्वास्थ्य केंद्र जिसमे सोनकच्छ तहसील के ग्राम कुमारिया बनवीर, लोंदिया, पारदीखेड़ा एवं टोंकखुर्द तहसील के ग्राम आगरोद, बालोन, भूतियाबुजुर्ग, इकलेरा, कमलापुर छोटी, लसुड़िया कुलमी, मुंडला दांगी शामिल है।
सभी के टेंडर प्रसारित हुवे है, जल्द ही प्रारम्भ होगा निर्माण कार्य, जिससे की विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र के जन मानस को मिलेगी स्वास्थ्य सेवा, विधायक डा.राजेश सोनकर ने माननीय मुख्यमंत्री जी एवं स्वास्थ्य मंत्री का आभार माना और कहा की क्षेत्र के अन्य स्वास्थ्य केंद्र की आधार भुत सुविधावों की पूर्ति हेतु शासकीय एवं प्रशासनिक स्तर पर सभी प्रयास किये जावेगे। और सोनकच्छ विधानसभा के सम्पूर्ण विकास की यात्रा इसी प्रकार आगे बढ़ती रहेगी।