कबीर मिशन समाचार जिला ब्यूरो पवन परमार जिला देवास
सोनकच्छ। गुरुवार को नगर परिषद के सभा कक्ष में जिसमे नप अध्यक्ष श्रुति सिंह बघेल, उपाध्यक्ष ललिता राजपूत, सहित 13 वार्डो के नवनिर्वाचित पार्षद, नप सीएमओ विष्णुप्रसाद देवड़ा सम्मिलित हुए।
परिषद की प्रथम बैठक नगर में हुई जोरदार बारिश की वजह से अपने निर्धारित समय से लगभग 1 घंटा देरी से प्रारंभ हुई, इधर बैठक में पार्षद प्रतिनिधियों को सम्मिलित होने की अनुमति नहीं थी जिस वजह से पार्षद प्रतिनिधि बाहर बरामदे में ही एकत्रित होकर आपस में बैठकर चर्चा करते रहे। बैठक में आगामी वित्तीय वर्ष को लेकर 44 बिंदुओं पर चर्चा की गई व अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित पार्षदों ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किए।
2022-23 वित्तीय वर्ष में जलप्रदाय, विद्युत प्रदाय, स्वच्छता सामग्री, हेण्डपम्प मरम्मत हेतु सामग्री, अन्य वित्तीय निर्माण व सामग्री के विषय मे चर्चा की गई व बजट प्रस्तुत किया गया।निगम में 2 कचरा वाहन क्रय, नगर के पूर्वी छोर व पश्चिमी छोर पर स्वागत द्वार हेतु विचार विमर्श, अधूरे पड़े पिपलेश्वर मार्ग, नवीन परिषद भवन, शहरी पेयजल योजना जिसमें नगर की रोड़ खुदी पड़ी है उसको बनवाना।
निविदा संबंधी, पुराने वाहन व भंगार विक्रय हेतु स्वीकृति, लोकायुक्त संबंधी प्रकरणों पर विचार विमर्श व आगामी कार्यवाही।दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की संख्या विस्तार, पेंशन, कपड़े इत्यादि पर सहमति, नगर की सड़कों व गलियों में विद्युत खंबे, नवीन बस स्टेण्ड सुलभ काम्प्लेक्स, विनियमितीकरण हेतु शेष बचे 3 कर्मचारियों पर विचार विमर्श, विधायक निधि से बनने वाले विकास कार्यो के रुके हुए कार्यो का मूल्यांकन व शुरू करवाना।
इसके अलावा वार्ड 8 प्रस्तावित पार्क का विस्तार एवं प्रतिमा स्थापना का विचार विमर्श, वार्डो में चुरी, डस्ट व मुरम डालने पर स्वीकृति। कार्यालय हेतु फर्नीचर, शव वाहन पर चालक, 2019 से पिछले वित्तीय वर्ष तक ऑडिट करवाना।
रेशम केंद्र के सामने भूमि का आवंटन, इंदिरा उद्यान में नवीन दुकान निर्माण सहित 44 मुद्दों पर चर्चा की गई। जिसके बाद नगर परिषद सीएमओ एवं अन्य कर्मचारियों द्वारा नगर परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदों का सम्मान किया गया l
अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित पार्षदों ने हस्ताक्षर कर सहमति प्रदान की गई, इसके साथ ही विकास कार्यो के लिए आगामी चर्चा कर नगर का विकास करने हेतु भी रूपरेखा तैयार की जा रही है।