“नवरात्रि, दशहरा, मिलाद-उन-नबी एवं वाल्मीकि जयंती शांतिपूर्वक मनाएं”
कबीर मिशन समाचार
जिला ब्यूरो चीफ़ भिंड
भिण्ड। कलेक्टर डाॅ. सतीश कुमार एस एवं पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभागार में नवरात्रि, दशहरा, मिलाद-उन-नबी, एवं वाल्मिीक जयंती को दृष्टिगत रखते हुए शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिला शांति समिति की बैठक ली। कलेक्टर ने कहा कि त्यौहार आपसी भाईचारे एवं शांतिपूर्वक मनाये। बैठक में अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपूसे, तहसीलदार भिण्ड श्रीमती ममता शाक्य, अधीक्षण यंत्री एमपीईबी अशोक शर्मा, काजी तनवीर, काजी रिजवान, काजी इरफान नवी, वीरेन्द्र कुमार शर्मा, अषोक अहमद, डाॅ. राधेश्याम शर्मा, श्यामसुन्दर यादव, जगदीश प्रसाद दीक्षित, अनुज सिंह चौहान सहित अन्य समाजसेवी, पुलिस अधिकारी, होमगार्ड एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
कलेक्टर डाॅ. सतीश कुमार एस एवं पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि डिड़ी क्वारी नदी एवं परा क्वारी नदी पर मूर्तियों का विसर्जन होगा। वहां लाईट की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाए वहां पर एनडीआरएफ और होमगार्ड की टीम तैनात रहे। उन्होंने मूर्ति विसर्जन के दौरान नदियों के पास गोताखोर उपलब्ध रहें, जिससे अप्रिय घटना होती है तो उसका बचाव किया जा सके। मूर्ति विसर्जन के दौरान बेरीकेट्स की व्यवस्था की जाए। तहसीलदार भिण्ड को जिम्मेदारी देते हुए कहा कि विसर्जन स्थान पर सचिव, रोजगार सहायक की ड्यूटी लगाई जाए। उन्होंने कहा कि पंचायतो के माध्यम से व्यवस्था कराऐ। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने बैठक में कहा कि शहर में निकलने वाले जुलूस के दौरान किसी भी घटना से बचने के लिए जहां विद्युत के तार नीचे है उनको ठीक कराने के निर्देश अधीक्षक यंत्री एमपीईबी को दिए।
उन्होंने कहा कि पण्डाल के आसपास जहां मूर्ति की स्थापना की जाएगी वहां साफ-सफाई की व्यवस्था रखी जाए। पण्डाल में विद्युत कनेक्षन लेकर लाईट जलाई जाएं साथ ही जहां मूर्ति स्थापित हो वहां पर दो व्यक्ति 24 घण्टे मौजूद रहे। दशहरा के दिन रावण के दहन के दौरान पूरी सुरक्षा व्यवस्था रखी जाए। जहां रावण का दहन हो वहां पर बिजली के तार न हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए।
उपरोक्त निर्देश संबंधित अधिकारियों को कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने बैठक के दौरान दिए। बैठक में उपस्थित समाजसेवियों ने अपने अपने सुझाव दिए। कलेक्टर एवं एसपी ने सुझावो को पूर्ण करने का आश्वासन दिया।