कबीर मिशन समाचार पत्र/ कुशीनगर, उत्तर प्रदेश !
जिला ब्यूरो चीफ,
योगेश गोविंद राव,
कुशीनगर उत्तर प्रदेश ।मनसाछापर।जटहा बाजार थाना परिसर में आयोजित पुलिस जनता संवाद/महिला सुरक्षा व ग्राम सुरक्षा विषयक गोष्ठी कार्यक्रम जटहा बाजार थाना परिसर में जनसहयोग से नव निर्मित वातानुकूलित जनसुनवाई कक्ष का लोकार्पण शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कुशीनगर ने किया। शुक्रवार को आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम के अवसर पर सबसे पहले नवनिर्मित वातानुकूलित जनसुनवाई कक्ष का लोकार्पण वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने किया ।
इसके बाद उन्होंने पुलिस जनता संवाद / महिला सुरक्षा व ग्राम सुरक्षा विषयक संगोष्ठी कार्यक्रम में उपस्थित होकर उपस्थित जनता से सम्वाद स्थापित किया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित पुलिस अधीक्षक जायसवाल ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि कानून के पालन व जनता सुरक्षा में पुलिस तबतक सफल नहीं हो सकती है जबतक पुलिस को जनता का अपेक्षित सहयोग प्राप्त न हो। अपने संबोधन में उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति को सफल बनाये जाने के प्रति कुशीनगर की पुलिस अपने स्तर से सदैव तत्पर व गतिशील है । महिला सुरक्षा पर बोलते हुए एसपी जायसवाल ने कहा कि जनपद में महिलाओं से सम्बंधित किसी भी तरह की समस्याओं का समाधान करना और उन्हें सुरक्षा मुहैया कराना कुशीनगर पुलिस की प्राथमिकताओं में एक है।
स्कूल कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं के लिये एंटीरोमियो की टीम सदैव छात्राओं के बीच सम्वाद स्थापित कर उनकी सुरक्षा में सदैव सतर्क रहती है। ग्राम सुरक्षा विषयक पर एसपी ने विभिन्न ग्राम पंचायतों से आये हुए ग्राम प्रधान गण के अलावे अन्य जनता से गाँव व क्षेत्रों में सही समस्याओं को पुलिस के समक्ष प्रस्तुत करने की अपील करते हुए सभी जिम्मेदार नागरिकों से शान्ति स्थापित करते रहने का संदेश दिया। इस मौके पर जन सहयोग से निर्मित कराने वाले एसओ राजकुमार बरवार ने पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल , अपर पुलिस अधीक्षक रीतेश कुमार व सीओ सदर उमेश चन्द भट्ट का पुष्प गुच्छ प्रदान कर उनका अपने थाना परिसर में स्वागत कर आभार प्रकट किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व अधिशाषी अधिवक्ता सुरेन्द्र मिश्र ने किया। कार्यक्रम का संचालन पूर्वान्चल स्कूल केयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मनोज विश्कर्मा ने किया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों से पूरे कार्यक्रम को संगीत टीम के सुभाष सुहाना व वेद प्रकाश मिश्र ने मनमोहनक बनाया।
इस अवसर पर चौकीदारों को पुलिस अधीक्षक ने 5 सायकिलें व टॉर्च देकर उनके मनोबल को उत्साहित किया। अतिथियों को विभिन्न संगठन के लोगों ने शाल भेंट कर स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया। इस मौके पर बुंदल पाण्डेय , शैलेन्द्र शुक्ल, सिद्धार्थ कुशवाहा, नियाज अहमद, ग्राम प्रधान जयचन्द कुशवाहा, सुरेश जायसवाल, विनोद तिवारी, मुरारी यादव, सहित तमाम लोग व क्षेत्रो से आये ग्राम प्रधान गण उपस्थित रहे।