PHQ के साथ सभी जोन-रेंज आईजी को जारी किया पत्र…..
स्पेशल डीजी सिंह ने पत्र में 2007 में सलामी परेड समाप्त होने का दिया हवाला….पत्र में 2007 के आदेश का दिया हवाला, मुख्यमंत्री से लेकर सभी अधिकारियों की सलामी परेड समाप्त की गई….2007 में समाप्त की गई सलामी परेड आदेश में जिक्र कंही भ्रमण दौरान मुख्यमंत्री को भी सलामी परेड आउट नहीं होगी, सिर्फ सुरक्षा-व्यवस्था मजबूत रहे…..
महामहिम राज्यपाल, 15 अगस्त और 26 जनवरी को ही लागू है सलामी परेड…..
पुलिस जैसे अनुशासित विभाग में रहते हुए, इस तरह शासन के नियमों का उल्लंघन उड़ाना है…..
यह प्रथा अंग्रेजों की याद दिलाते हुए कोलोनिज्म रूल्स को दर्शाता है….
यदि, रिटायमेंट-विदाई के दौरान सलामी परेड की जाती है, तो शासन के नियमों का उल्लंघन होगा और अधीनस्थ कर्मचारियों पर गलत प्रभाव पड़ेगा….डीजीपी सुधीर सक्सेना का कल 30 नवम्बर (शनिवार) को है विदाई समारोह कार्यक्रम….