सीएम हेल्पलाइन के तहत दर्ज आवेदनों के निराकरणो पर विशेष जोर
विदिशा से कबीर मिशन समाचार पत्र महाराज सिंह दिवाकर की रिपोर्ट जिला ब्यूरो चीफ विदिशा
..हरेक घंटे में रिपोर्ट देने के निर्देश..कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह मेंने सीएम हेल्पलाइन के तहत दर्ज आवेदनों के निराकरणो की समीक्षा की। जिसमें अद्यतन जानकारियां प्राप्ति के
उपरांत स्वास्थ्य एवं शिक्षा एवं जिला पंचायत में पृथक-पृथक कंट्रोल रूम संचालित करने तथा नियुक्त नोडल अधिकारी को हरेक घंटे में समाधान की रिपोर्ट वाट्सअप गु्रप में शेयर करने के निर्देश दिए हैं।
उक्त प्रक्रिया जनवरी के प्राप्त आवेदनों को छोड़कर क्रियान्वित की जानी हैं। कलेक्टर श्री सिंह ने जिले के ऐसे विभाग जिनमें सैकडो की संख्या में आवेदन लंबित है उन विभागो के अधिकारियों को दिवसवार निराकरण करने के लक्ष्य निर्धारित किए हैं उन्होंने कहा कि प्रदेश
स्तरीय ग्रेडिंग रैकिंग सूची जारी होने से पहले जिला टाॅप फाइव की सूची में शामिल रहे। निराकरण के मामलो में यदि कही जरा सी भी लापरवाही परलिक्षित हुई तो संबंधित कर्मचारी से पहले विभागीय अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही होगी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य
, शिक्षा, महिला बाल विकास विभाग और ग्रामीण विकास विभाग में सर्वाधिक कर्मचारी पदस्थ है और इन ही विभागो में सर्वाधिक समस्याएं लंबित है अतः औसतन निराकरण भी किया जाए तो एक दिन में सभी समस्याओं का समाधान संभव है इस और अधिकारीगण ध्यान नहीं दे रहे है यह परलिक्षित हो रहा है
यदि प्रदेश स्तरीय फायनल रैकिंग सूची में जिला पिछडता है तो उन विभागो के अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक व आर्थिक दण्डात्मक कार्यवाही एक साथ की जाएगी। कलेक्टेªट के बेतवा सभागार में आयोजित इस बैठक में विभागीय अधिकारियों के द्वारा निराकरण की अद्यतन
जानकारियां जो पोर्टल पर अपलोड है से अवगत कराया गया। बैठक में अपर कलेक्टर श्री अनिल कुमार डामोर सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी मौजूद रहे। #JansamparkMP #vidisha #विदिशा Jansampark Madhya Pradesh
यह भी पढ़ें – 26 January 2025 Speech: 76वां गणतंत्र दिवस के मौके पर ऐसे दे आसान भाषण Important days of India