दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट।
दतिया व्यस्त सड़कों पर तेज दौड़ रहे वाहन हमेशा दुर्घटना का कारण बनते है। अभी हाल ही में कुछ दिन पूर्व पीतांबरा पीठ मंदिर के पुजारी श्री हरगोविंद गोस्वामी जी को एक वाहन द्वारा टक्कर मार दी गई थी जिससे उन्हें चोट भी आई थी। इसके अलावा भी आए दिन तेज दौड़ रहे। वाहनो से कोई ना कोई घटना होती रहती है।
इन्हीं सब को देखते हुए यातायात प्रभारी नईम खान द्वारा पीतांबरा पीठ मंदिर के बाहर स्पीड ब्रेकर लगवाए गए। जिससे तेज दौड़ रहे वाहनों पर अंकुश लगाया जा सके। यातायात प्रभारी ने कहा पीतांबरा पीठ मंदिर दतिया जिले का आस्था का सबसे बड़ा केंद्र है। जिसमें प्रतिदिन काफी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते है। इसके साथ ही मुख्य मार्ग होने के कारण आमजन का आवागमन भी इस मार्ग में काफी संख्या में रहता है। आमजन एवं श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए उनके द्वारा यह एक प्रयास किया गया है।