मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार 14 जनवरी से 28 जनवरी तक आनंद उत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें सभी स्कूलों संस्थानों को कार्यक्रम के लिए निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य मैं बुधवार को संकुल केंद्र मगरखेड़ी हायर सेकेंडरी स्कूल में आनंद उत्सव के तहत खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सभी से मास्क लगाकर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया।
खेलकूद प्रतियोगिता आनंद उत्सव कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों के द्वारा सरस्वती पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।आनंद उत्सव कार्यक्रम के दौरान खेलकूद प्रतियोगिता में चेयर रेस, नींबू रेस दौड़, बांबिंग द सिटी, रस्साकशी ओपन कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें सभी युवाओं ने भाग लिया।
खेलकूद प्रतियोगिता उत्साह पूर्वक मनाया गया। खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान हायर सेकेंडरी संकुल केंद्र मगरखेड़ी प्राचार्य मंसाराम चौधरी सरपंच प्रतिनिधि महेश पटेल खेलकूद प्रभारी नरेंद्र सिंह अंतिम शुक्ला पवन जायसवाल, सोलंकी रमेंद्र मंडलोई दौलत चौहान।प्रीति मंडलोई मोनिका पाटीदार समस्त स्टाफ मौजूद था।