कबीर मिशन समाचार।
नीमच,। नगर के प्रतिष्ठित परिवार जो की आलोरी वालो के नाम से जाने जाते है उस मंगल परिवार की होनहार बालिका सृष्टि अग्रवाल ने जबलपुर विश्वविद्यालय के आर डी गार्डी मेडिकल कालेज उज्जैन से आनर्स से एम् बी बी एस की परीक्षा पास कर आज डॉक्टर बन गई। ऑनर्स के साथ एमबीबीएस करने पर कालेज की और से दो गोल्ड मैडल भी प्रदान किये गए। अभी वर्तमान में मेडिकल कालेज उज्जैन में इंटर्नशिप कर पीजी के लिए तैयारी कर रही है। सृष्टि अग्रवाल नवीन अग्रवाल एवं प्रीति अग्रवाल की सुपुत्री है। सृष्टि अग्रवाल ने इस उपलब्धि का श्रेय अपनी दादी सीतादेवी अग्रवाल ,अपने माता पिता एवं ताऊजी अनील मंगल ,सुनील अग्रवाल एवं ताईजी रीता मंगल , ललिता अग्रवाल को दिया है। इस सफलता पर परिवार जनो एवं शुभचिंतको ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद प्रदान किया। यह सर्वविदित है की इसी संयुक्त परिवार में सात इंजीनियर है जिनमे से तीन अमेरिका में है।