कबीर मिशन समाचार
नीमच। दिनांक 22/04/2023 को नीमच जिले के भीम आर्मी भारत एकता मिशन के जिला अध्यक्ष विशाल मेघवाल पिता मुकेश जी मेघवाल निवासी ढाकनी तहसील मनासा जिला नीमच ने समाज को एक नया संदेश देने के लिए हिंदू धर्म में शादी न कर बौद्ध धर्म के अनुसार शादी की जिसमे दूल्हा दुल्हन और उनके माता पिता और कुछ रिश्तेदार ने मिल कर भीम जन्म भूमि महू इंदौर मध्य प्रदेश पहुंच कर भारतीय बौद्ध महासभा कार्यलय में ट्रस्ट चंद्रोदय वाचनालय पहुंच कर बौद्ध रीति रिवाजों से शादी की जिसमे दोनो ने तथागत गोतम बुद्ध की प्रतिमा एव संविधान को शाक्षी माना इस शादी में न कोई दहेज प्रथा थी न पेसो का खर्चा दोनो दूल्हा दुल्हन शादी के बाद भीम जन्म भूमि पहुंचे जहा दोनो ने बाबा संविधान ननिर्माता डा. भीमराव अम्बेडकर जी को नमन किया और वहा पर उपस्थित महाराष्ट्र से मध्यप्रदेश एव दूर दूर से आए लोगो ने दूल्हा दुल्हन दोनो को आशीर्वाद दिया शादी में परिवार जन के साथ पहुंचे आजाद समाज पार्टी जिला प्रभारी नीमच गोविंद वाल्मीकि, आजाद समाज पार्टी जिला अध्यक्ष नीमच महेश मेघवाल, भीम आर्मी स्टूडेंट फेडरेशन जिला अध्यक्ष नीमच पवन रायकुंवर, पदम बामनिया एव कमल कुमार मेघवाल एव परिवार जन उपस्थित रहे विशाल मेघवाल के बहुजन मिशन के गुरु डा.प्रो.अशोक मौर्य जी और डा. प्रो. देवेंद्र धामनियां जी के मार्गदर्शन में सफल हुई।