कबीर मिशन समाचार खरगोन जिला प्रतिनिधि विशाल भमोरिया
खरगोन/कसरावद। प्रदेश में जारी नशामुक्ति अभियान के मद्देनज़र खरगोन जिले में अवैध मदिरा के विरुद्ध विशेष मुहिम के तहत *कलेक्टर जिला-खरगोन श्री कुमार पुरुषोत्तम के आदेश तथा सहायक आबकारी आयुक्त श्री अभिषेक तिवारी के निर्देशानुसार वृत्त कसरावद के आबकारी दल द्वारा होटल/ढाबों पर सतत तलाशी व निगरानी जारी है।
इसी क्रम में आज दिनांक 11.10.2022 को बसंत कुमार भीटे, सहयक जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में ग्राम सलीमपुरा, रूपखेड़ा फाटा, रेंगवा, मराल फाटा स्थित होटल/ढाबो की सघन तलाशी अवैध मदिरा बरामदगी पर वृत्त प्रभारी देवराज नगीना, आबकारी उपनिरीक्षक द्वारा म.प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क के तहत 08 प्रकरण दर्ज कर 07 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। उक्त् कार्यवाही में कुल 11.7 बल्क लीटर देशी – विदेशी मदिरा, 9.2 बल्क लीटर बीयर मदिरा, 30 लीटर हाथभट्टी मदिरा जब्त की गयी तथा 800 किलोग्राम महुआ लाहन मौके पर विधिवत नष्ट किया । उक्त मदिरा व लाहन का मूल्य 50,200/ रुपये है। उक्त कार्यवाही में आरक्षक शिवनारायण कटारे व संतोष वर्मा का सराहनीय योगदान रहा ।