कालापीपल | कक्षा 9वीं में पढ़ने वाली छात्रा से छेड़छाड़ के बाद अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार कक्षा 9वीं में पढ़ने वाली छात्रा अपने पड़ोस में सहेली के घर गई थी। जहां अचानक गांव के ही 2 युवक आए और लड़की से छेड़छाड़ की व छेड़छाड़ के फोटो अपने मोबाइल में ले लिए।
आरोपी दोनों युवक नाबालिग लड़की को करीब 8 माह से लगातार ब्लैकमेल कर रहे थे। 15 से 20 दिन पहले पीड़िता के फोटो इंस्टाग्राम पर उसकी बुआ के लड़के ने देखें। इसकी जानकारी परिजनों को दी। इस मामले में 2 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस युवकों की तलाश कर रही है।
यह भी जाने – PM Kusum Yojana 2024 : पीएम कुसुम योजना के तहत 35 लाख किसानो को मिलेगा लाभ,सरकार दे रही सोलर सिंचाई पंप लगवाने हेतु 90%सब्सिडी,official website, online registration form यहां से भरें !
यह भी जाने – NIA Recruitment 2024 : NIA में Inspector, Sub Inspector सहित कई अन्य पदों पर भर्ती 10+2 ,Graduation, Degree वाले करें Apply,
यह भी जाने – Indian Navy Recruitment 2024 : भारतीय नौसेना में एग्जीक्यूटिव एंड टेक्निकल पदों पर नई भर्ती जाने कब तक होंगे Registration (active link-6 Dec.2024)!
यह भी जाने – SIDBI Recruitment 2024 : SIDBI में ग्रेड ए और बी ऑफिसर के रिक्त पदों पर भर्ती,www.sidbi.in से करें Online Registration