कबीर मिशन समाचार जिला सीहोर।
जावर से हिरदेश परमार की रिपोर्ट
जावर।पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा वारंटियो व फरार आरोपियो को तत्काल गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया था । इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग एवं श्री आकाश अमलकर एस.डी.ओ.पी. आष्टा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी (आईसीएसएचओ) जावर श्री बीरमलाल वर्मा के नेतृत्व में थाना जावर पुलिस द्वारा एसपीएल न. 136/17 धारा 135 विद्युत अधिनियम व आरसीटी न. 817/18 धारा 25 आर्म्स एक्ट मे वर्षो से फरार स्थाई वारंटी रईश पिता मुन्नवर अली उम्र 59 साल ग्राम कजलास जो कि काफी समय से फरार चल रहे थे को गिरफ्तार किया है। जिन्हे माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है ।
सराहनीय कार्यवाही:- आईसीएसएचओ बीरमलाल वर्मा, उनि कृष्णा मंडलोई, प्रआर 633 मृत्युंजय तिवारी, आर 278 पवन पटवा, आर 624 मनोज जाट, आर 454 बलराम देशवाली, आर 650 देवेन्द्र सिह मआर 330 निकिता शिर्के, सैनिक 461 लाखन सिह का सराहनीय योगदान रहा है ।