मंडल प्रभारी योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र गोरखपुर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर के ग्राम सभा पगार के टोला टांडी गांव के समीप छोटी गंडक नदी के तट पर स्थित झाड़ी के किनारे शिकारियों द्वारा सूअर फसाने के लिए लगी शिकारी जाल में तेंदुआ फंस गया शिकारियों ने बुधवार की सुबह देखा और तेंदुआ देख कर भाग गए झाड़ी के किनारे स्थित खेत के किसान
खेत में आए तेंदुआ की दहाड़ सुनते ही भाग गए धीरे धीरे गांव के लोग देखने के लिए आने लगे जिसकी सूचना रामकोला पुलिस और डीएफओ को दी मौके पर कप्तानगंज नायब तहसीलदार जितेन्द्र कुमार सिंह, डीएफओ वरुण सिंह व खोटही चौकी प्रभारी मनोज कुमार द्विवेदी पहुंच कर ग्रामीणों की भीड़ को हटवाया
डीएफओ ने खड्डा क्षेत्र से पिंजरा और जाल मगवाया और गोरखपुर चिड़िया घर से स्पोर्ट्स डॉक्टर की टीम और गन ट्रानकयूलेजर गन और रामकोला थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पगार टांडी टोला के समीप छोटी गंडक नदी के तट पर स्थित झाड़ी के बगल में शिकारियों द्वारा सूअर फसाने के लिए शिकारी जाल बिछाया गया था
शिकारी ने बुधवार की सुबह 6 बजे के लगभग जब जाल के किनारे देखने आए तो जाल में तेंदुआ फंसा देख भाग गए और शोर मचाने हुए गांव के तरफ भाग गए ग्रामीण गोल बन्द होकर झाड़ी के किनारे आए जहां तेंदुआ के दहाड़ के ग्रामीण भाग गए जिसकी सूचना खोटही चौकी प्रभारी मनोज कुमार द्विवेदी को दी मनोज
कुमार द्विवेदी ने मय फोर्स के साथ झाड़ी के किनारे पहुंच कर लोगों को दूर कराया जिससे तेंदुआ के हमला से बच सके चौकी प्रभारी मनोज कुमार द्विवेदी ने घटना की जानकारी डीएफओ वरुण सिंह और नायब तहसीलदार कप्तानगंज जितेन्द्र कुमार सिंह को दिया जिससे मौके पर डीएफओ वरुण
सिंह नायब तहसीलदार जितेंद्र कुमार सिंह हाटा रेंजर अमित श्रीवास्तव, कसया रेंजर जयंत सिंह राणा ने मौके पर पर पहुंच कर जाल बिछवाया
तथा डीएफओ वरुण सिंह व नायब तहसीलदार जितेंद्र कुमार सिंह ने ड्रोन से तेंदुआ की स्थिति को देखा डीएफओ ने गोरखपुर चिड़िया घर से डाक्टर को सूचना दिया जिससे गोरखपुर से स्पोर्ट्स डॉक्टर की टीम मौके पर पहुंचने का इंतजार कर रहा है।