दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट। दतिया मध्य प्रदेश पुलिस कल्याण योजना के तहत दिनांक 20 08.2024 को पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार मिश्रा द्वारा पुलिस लाइन दतिया में स्थित यातायात पार्क में दिशा लाइब्रेरी का शुभारंभ किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक दतिया द्वारा बताया गया कि दिशा लर्निंग सेंटर में जिले में पढ़ने वाले बच्चों के लिए कम्प्यूटर (मय इंटरनेट कनेक्टिविटी), मैगजीन, किताबे एवं समाचार पत्र, मासिक पत्रिकाओं, पुस्तकों आदि उपलब्ध है। जिसका लाभ विद्यार्थियों द्वारा लिया जाएगा, विद्यालयीन एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राए कम्यूटर टाइपिंग एवं कम्यूटर सीखने, सेल्फ स्डडी करनें आते है।
छात्रों को सेल्फ स्डडी के दौरान किसी भी विषयांतर्गत आने वाली समस्याओं का यथा सम्भव निराकरण करने का प्रयास हेतु उपलब्ध विशेषज्ञ/फेकल्टी द्वारा किया जायेगा है।वर्तमान में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं (साहित्य, यूपीएससी, मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी,सामान्य इंग्लिश एमपीपीएससी, एसएससी सीजीएल, एमपीएसआई, बैंकिंग, जेईई, नीट, एल.एल.बी. व्यापम, करेंट अफेयर्स अन्य) की तैयारी कर रहें विद्यार्थियों के लिए 500 से अधिक पुस्तक उपलब्ध है। इकाई के दिशा लर्निंग सेंटर में पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा समय-समय पर बच्चों को आवश्यक मार्ग दर्शन दिया जाता है।
इसके अतिरिक्त जिले में संचालित शासकीय / अशासकीय महाविद्यालयों एवं कोचिंग संस्थानों के संचालको को समय–समय पर लर्निंग सेंटर पर बुलाकर द्वारा मोटिवेशनल / करियर काउसिलिंग सेशन कराये जाते रहेगें। पुलिस अधीक्षक दतिया द्वारा बताया कि, लर्निंग सेन्टर हेतु भविष्य की कार्य योजनाः- दिशा लर्निंग सेंटर में लायब्रेरी को और बेहतर करना जिसमें प्रतियोगी परीक्षा संबंधी पुस्तके, पत्रिकाएँ की संख्या बढाना। छात्रों से फीडबेक लेकर विषय विशेष की देश/प्रदेश के प्रसिद्ध कोंचिंग संस्थानों की ऑनलाइन क्लास का आयोजन कराया जायेगा। जिससे लर्निंग सेंटर में अध्ययनरत् छात्र/छात्राओ को प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित आवश्यक मार्गदर्शन मिल सके।