दतिया से नगर संवाददाता विकास वर्मा की रिपोर्ट।
दतिया नगर वासियों को जल सप्लाई में दूषित पानी परोसा जा रहा है, जिसके कारण लोगों के घरों में गंदे और बदबूदार पानी की आपूर्ति हो रही है। परिणाम स्वरूप नगर वासी काफी परेशान है। लोगों को पेयजल के लिए शुद्ध पानी भी नहीं मिल रहा है, जिसके चलते नगर वासी अपनी प्यास बुझाने के लिए प्राइवेट कंपनियों के पानी के कैंपर खरीदने को मजबूर है। नगर वासियों का कहना है कि नलों से इतना गंदा पानी आ रहा है कि पानी से भयंकर बदबू आ रही है और पानी का कलर देखने में इतना गंदा है कि वह फिटकरी डालने पर भी साफ नहीं हो रहा। ऐसे में इसे इस्तेमाल ही नहीं किया जा सकता।गंदे और बदबूदार पानी मिलने के चलते हमारे घरों में बीमारियां पनपने का खतरा मंडरा रहा है। वैसे ही एक दिन छोड़कर नलों से पानी आता है और उसमें भी अगर इतना गंदा पानी आएगा तो हम लोग अपने दैनिक कार्य कैसे कर पाएंगे। गौरतलब है कि पिछले करीब 4 दिनों से नगर के अधिकांश वार्डो में जल सप्लाई के रूप में नगर पालिका परिषद द्वारा गंदा पानी वितरित किया जा रहा है जिसके चलते लोगों को काफी असुविधा हो रही है और लोग निजी टैंकरों से पानी खरीदने को मजबूर है। साथ ही नलों से आ रहे बदबूदार पानी के कारण बीमारियों का खतरा भी बढ़ रहा है। नगर पालिका परिषद की इस लापरवाही के कारण लोगों में नगर पालिका परिषद के प्रति आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है।
दतिया शहर में हो रही दूषित और गंदे पानी की सप्लाई, लोगों की जिंदगी से खिलवाड़।

This is Kabir Mission News paper for weekly and website, App for play store, it's that since time in 2012