जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर में बुधवार को यूपीटीएसयू की राज्यस्तरीय टीम सीएससी रामकोला पहुँची।
टीम प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर एस के के साथ स्वा केंद्र पर निर्मित एनिमिया प्रबंधन केंद्र का निरीक्षण किया जहां सारी व्यवस्थाये मानक के अनुरूप मिले उसके बाद प्रसव कक्ष का का निरीक्षण हुआ जहां साफ़ -सफ़ाई संतोष जनक रहा है।
निरीक्षणकर्ता व यूपीटीएसयू की राज्य विशेषज्ञ श्वेता पांडेय ने बताया कि गम्भीर एनिमिक गर्भवती महिलाओं को एनीमिया प्रबंधन के लिए आयरन सूक्रोज़ का उपचार किया जा जाता है,यह सेवा ज़िले भर के सभी ब्लाको में दी जाती है जिसमें रामकोला का कार्य सबसे अच्छा है।
उन्होंने प्रसव कक्ष में निर्मित केएमसी वार्ड का भी निरीक्षण कीया और निर्देश दिए की जितने भी कम वजन के बच्चे जन्म ले उनको केएमसी अवश्य दिया जायें। इस दौरान डीएससीओ सतीश जी, बीसीपीएम विनय कुमार सिंह,बीओसी टीएसयू निरंजन तिवारी, मीना, बसंती, प्रियंका आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।