राजगढ
2025‘‘सड़क सुरक्षा माह 2025‘‘ के तहत बुधवार को स्वामी विवेकानंद शासकीय पी.जी. कॉलेज सारंगपुर में लर्निग लायसेंस कैम्प का आयोजन किया। उक्त कैम्प में लगभग
30 छात्र-छात्राओं के लर्निंग लायसेंस बनाये गए। साथ ही 08 छात्र-छात्राओं को लर्निंग लायसेंस बनाकर शिविर में ही वितरित किए गए।जिला परिवहन अधकारी श्री ज्ञानेन्द्र वैश्य द्वारा जिले के सभी छात्र-छात्राओं को शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर लायसेंस बनवाने हेतु प्रेरित किया। शासन की नीति अनुसार छात्राओं को लर्निंग लायसेंस के लिए कोई शुल्क नहीं देना होता है,
छात्र आवेदकों को नियमानुसार शुल्क जमा करना होता है। इसके लिए आवेदक आधार कार्ड एवं मोबाईल साथ में रखें क्योंकि आधार कार्ड से लिंक मोबाईल पर ओ.टी.पी. आता है इसके बाद ही लायसेंस बनते हैं।
उक्त शिवरि में स्मार्ट क्लास से कॉलेज के छात्र-छात्राओं को लर्निग लायसेंस बनाने की प्रक्रिया को समझाया गया।उक्त शिवरि में प्राचार्य डॉ. ममता खोईया, प्रोफेसर श्री हरिशंकर शर्मा, प्रोफेसर डॉ. मो. वसीम शेख, डॉ. शिवराज सिंह राठौर, श्री छोटेलाल जाटव, श्री नितिन वर्मा, श्री शरद विजयवर्गीय, श्री राहुल शर्मा उपस्थित रहे।