कबीर मिशन समाचार खलघाट पवन सावले
खरगोन – स्वराज के (75 वर्ष )अमृत महोत्सव को लेकर नगर खलघाट में स्वराज अमृत महोत्सव समिति खलघाट उपखंड के तत्वाधान में तिरंगा यात्रा का आयोजन।
किया गया यात्रा दशहरा मैदान खलघाट से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए खलघाट चौराहे पर भारत माता की आरती के साथ समापन हुआ जिसमें नगर के सभी सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक संगठनों के सभी कार्यकर्ताओं ने सहभागिता की।