अ.भा. कुशवाह महासभा के तत्वाधान में हुआ आयोजन
जीरापुर संवाददाता/पवन कुमार जाटव
जीरापुर। अखिल भारतीय कुशवाह महासभा के तत्वाधान में जीरापुर कुशवाह समाज द्वारा जिलेभर के प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया जिसमे शिक्षा के साथ साथ खेलकूद व अन्य विधाओं में पारंगत बच्चों को प्रोत्साहित किया गया। साथ ही समाज के कर्मचारी, जन प्रतिनिधियों एवं समाजसेवीयों को भी मंच से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता नारायणसिंह कुशवाह (विदिशा) अध्यक्ष कुश कल्याण बोर्ड म.प्र शासन (केबिनेट मंत्री दर्जा) रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जीरापुर न.प. अध्यक्ष श्रीमती अनुसूईया पवन कुशवाह ने की, विशेष अतिथि के रूप में युवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष
एवं कुश कल्याण बोर्ड डायरेक्टर नरेश कुशवाह (ग्वालियर) एवं महिला महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती राधा कुशवाह, विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा पिछड़ा वर्ग मौर्चा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष, भगतसिंह कुशवाह, पूर्व संयुक्त कलेक्टर आर एन कुशवाह,महिला महासभा की प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती कुसुम दिलीप कुशवाह मंचासीन रहे।मुख्य वक्ता ने समाज के मेघावी बच्चों को शिक्षा के माध्यम से ही देश परिवार समाज का नाम रोशन किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अब समय नौकरी करने का नही नौकरियां देने वाले बनने का है। हम स्वयं स्वरोजगार को तालाशें अपने कौशल को निखारने के लिए शासन कि विभिन्न योजनाओं का लाभ लेकर आगे बढ़े। भगतसिंह ने भी समाज कि एकता को मजबूत रखते हुए बच्चों की शिक्षा पर ध्यान आकर्षित किया।
प्रदेश महामंत्री दिलीप कुशवाह ने पालको से अनुरोध किया कि सिर्फ पढ़ाई नही साथ में अतिरिक्त डिप्लोमा आदि अनिवार्य रूप से बच्चों को करवाएं। अकेले पढ़ाई के बल पर आगे बढ़ना संभव नही। कुसुम जी ने महिला सशक्तिकरण को बढावा देने कि बात कही। नरेश ने राजनीति को अपना हथियार बनाकर समाज को आगे बढाने की बात पर जोर दिया।
कार्यक्रम में युवा महासभा के जिलाध्यक्ष एवं न.प जीरापुर अध्यक्ष प्रतिनिधि का जन्मदिन भी विभिन्न संस्थाओ एवं अतिथियों द्वारा मनाया गया। एंव सभी ने पवन कुशवाह जी को जन्मदिन की बधाई व शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम का संचालन निरंजन कुशवाह और शिवसिंह शिक्षक द्वारा किया गया। इसमें मुख्य सहयोगी के रूप मे राधेश्याम पटेल,पार्षद कुशाल कुशवाह, राजेंद्रसिंह कुशवाह, पूनम कुशवाह युवराज सिंह, प्रकाश कुशवाह देवसिंह, रामबाबू , रामरतन शिक्षक पीरु कुशवाह बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित रहे।