किसानों का खराब हुई सोयाबीन फसल का बीमा मुआवजा तत्काल दे
मुख्यमंत्री मोहन यादव आम नागरिक एवं किसान के मुख्यमंत्री की तरह कार्य करें बिजली कंपनी के एजेंट के रूप में कार्य करना बंद करें — कांग्रेस आज सीहोर जिले में मुख्यमंत्री मोहन यादव एवं जिला प्रशासन द्वारा बिजली बिल वसूली को लेकर गांव के गांव की सामूहिक लाइट कटी जाने के विरोध में आष्टा विधानसभा
क्षेत्र के कांग्रेसजन एवं किसानों द्वारा तानाशाही पूर्वक बिजली बिल की वसूली रोकने काटी गई लाइट जोड़ने और किसने की सोयाबीन के खराब फसल हुई उसका बीमा एवं मुआवजा देने की मांग को लेकर तहसील कार्यालय का घेराव आष्टा ब्लॉक कांग्रेस जावर ब्लॉक कांग्रेस ग्रामीण ब्लॉक आष्टा नगर कांग्रेस आष्टा द्वारा कांग्रेसजन एवं किसानों के साथ मिलकर एसडीएम
कार्यालय का घेराव किया जिसमें किसान एवं कांग्रेस कार्यकर्ता बहुत ज्यादा आक्रोशित होकर नारे लगा रहे थे मुख्यमंत्री मोहन यादव बिजली विभाग का वसूली एजेंट मोहन यादव तेरी तानाशाही नहीं चलेगी मोदी सरकार की तानाशाही नहीं चलेगी किसानों को खराब फसल का बीमा एवं मुआवजा दो बिजली बिल की वसूली रोको काटी गई लाइट तत्काल चालू करो जैसे नारे लगा रहे थे आज आष्टा विधानसभा क्षेत्र के
कांग्रेस जन एवं किसान पानी की टंकी कन्नौज रोड पर एकत्रित होकर नारे लगाते हुए अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय का घेराव करने पहुंचे जहां पर किसानों की मांग के संबंध में बोलते हुए अखिल भारतीय सदस्य कांग्रेस सदस्य हरपाल ठाकुर ने कहा कि विद्युत मंडल द्वारा तानाशाही पूर्वक बिजली बिल की वसूली की जा रही है
बिजली बिल वसूल करने के लिए गांव की सामूहिक लाइट काटी जा रही है इसके साथ ही सीहोर कलेक्टर द्वारा बिजली वसूली को लेकर कुर्की एवं बैंक खाता चीज करने की सहमति दी है इन सब बातों से ऐसा लगता है कि जैसे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आम नागरिक किसानों के मुख्यमंत्री न होकर बिजली विभाग के वसूली एजेंट होंगे उनके द्वारा जिस प्रकार से ताना शाही पूर्वक बिजली बिल की वसूली की जा रही है
उससे लगता है की मुख्यमंत्री बिजली विभाग के वसूली एजेंट बनकर रह गए हैं और उनका यह यह तरीका लोकतांत्रिक सरकार का नहीं हो सकता ऐसा लगता है जैसे हम अंग्रेजों के समय में गुलामो की तरह रह रहे हैं और उसे समय लगान वसूली के लिए गांव के हुक्का पानी बंद कर दिए जाते थे इसी प्रकार पूरे गांव की लाइट बंद कर कर एक तरह से पूरे गांव का हुक्का
पानी बंद कर दिया जाता है हरपाल ठाकुर ने किसानों एवं कांग्रेस जन की तरफ से कहा कि जब इस बार पूरे सीहोर जिले एवं आष्टा में किसने की सोयाबीन की फसल 80 से 90% खराब हो गई तो अब तक सरकार ने किसानों को खराब हुई सोयाबीन की फसल का मुआवजा एवं बीमा क्यों नहीं दिया और जब सरकार द्वारा
किसानों के नुकसान की भरपाई नहीं की गई तो फिर बिजली विभाग का पैसा कहां से जमा करेगा इसलिए सरकार सबसे पहले किसानों की सोयाबीन की फसल का बीमा एवं मुआवजा दे तब तक बिजली बिल की वसूली रोकते हुए काटे गए गांव की बिजली चालू करे किसान की फसल लागत तीन चार गुना बढ़ गई है
और उसकी फसल का भाव 2014 से भी कम है इसलिए सरकार सबसे पहले किसानों को फसल का सही दाम दिलाए खराब हुई फसल का बीमा एवं मुआवजा दिलाए उसके बाद बिजली बिल की वसूली करें और सरकार यदि ऐसा नहीं करती है तो यह स्पष्ट हो जाएगा के मध्य प्रदेश की सरकार मुख्यमंत्री सहित
बिजली विभाग के वसूली एजेंट के रूप में काम कर रही है उपरोक्त अवसर पर किसानों की समस्या बताते हुए आष्टा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र शोभाखेड़ी ने कहा बिजली विभाग द्वारा लगभग 70 से ज्यादा गांव की सामूहिक रूप से लाइट काट दी गई है जिसके कारण लोगों को पीने तक का पानी नहीं मिल रहा है और
साथ ही पशुओं को पीने का पानी भी नहीं मिल रहा है इस स्थिति में लोगों का जीवन यापन करना मुश्किल हो रहा है साथ ही छात्र-छात्राओं की परीक्षा चल रही है वह लोग अपनी पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं जिससे एक प्रकार से हमारे आने वाली पीढियां का भविष्य अंधकार में होता दिख रहा है
बिजली विभाग एवं जिला प्रशासन का यह तरीका बर्दाश्त नहीं किया जा सकता हम प्रशासन एवं शासन को चेतावनी देते हैं की तत्काल जिन गांव की लाइट काटी गई है उनकी लाइट चालू की जाए और किसानों को बीमा एवं मुआवजा राशि देने के बाद बिल की वसूली की जाए शासन एवं प्रशासन ने
किसानों के साथ न्याय नहीं किया तो कांग्रेस कार्यकर्ता आगे और ज्यादा उग्र आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे जिसमें बाजार बंद चक्का जाम जैसे आंदोलन किए जाएंगे जिसकी संपूर्ण जवाबदारी मध्य प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन की होगी उपरोक्त अवसर पर आष्टा ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महेश मुंडी खेड़ी
जावर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अरविंद सिंह सेमलीबारी विधानसभा प्रत्याशी कमल सिंह चौहान वरिष्ठ नेता कैलाश परमार सहित उपस्थित वरिष्ठ नेताओं ने प्रशासन के सामने मजबूत तरीके से अपनी बात रखी ठीक उपरोक्त अवसर परहरपाल ठाकुर, कैलाश परमार,कमल सिंह पहलवान,जितेंद्र शोभाखेड़ी,अरविंद
सेमलीबारी,महेश मुंदीखेड़ी,जाहिद खान गुडडू, कमल सिंह चौहान, गुलाब बाई ठाकुर, पहलाद सिंह खड़ी,रमेश मुकाती, रतन सिंह खेनियापुरा, शैलेन्द्र बावड़ी,घनशयम जांगड़ा,
सन्नवर खान, पार्षद शेख राइस, एच आर परमाल,कृपाल मालवीय,सुनिल कटारा,लोकेंद्र बनवट,मनीष खत्री,राजकूमार मालवीय, रमेश मुकाती, रमेश
मेवाड़ा,रामचरण दावरिया, मोती सिंह मालवीय, बंसी बांबे, जगदिश द्रविड़, पार्षद मेहमूद अंसारी,देवबगस पटवारी,फेजुद्दीन,मसूद किला, हरि मेवाड़ा,शंकर बोड़ाना,चेतन भाटी,राजेन्द्र रामपुरा,अशोक डाबरी,अखलेश बाबू राजपूत,विजय सोलंकी, महेश निपानिया, चेतन सिंह सेमली, महेश सेवदा,डॉ गीतम सिंह,
प्यारे पटेल,देवराज परमार,डॉ हरि मेवाड़ा,नरेंद्र कुशवाह,चेतन बालोदिया,अशोक डाबरी,निलेश पटेल,राकेश जावरिया,श्याम पटेल, बनपसिंह पटेल,दिलीप मालवीय, महेश वर्मा,सतीश मेवाड़ा, राहुल पाटारिया, दौलत सिंह ठाकुर,लखन सिंह बापचा,अजय बपचा, हरेन नौगांव, प्रेम पटरिया,महेश वर्मा सेवदा,मान सिंह
आमलामज्जू,पहलाद बामनिया,साहिद टेलर,जय सिंह परदीखेड़ी,शंकर सोनी,दिलिप मालवीय,जीवन सिंह फुडरा, जीवनराज द्रविड़, यशवंत भेरूपुर,टोनी कोठारी,अशोक जैन,विक्रम बैजनाथ,अमित पटेल,सवाई सिंह, गोलू हाजीपुर, शैलेन्द्र कुरावर, देवेन परमार, यशवंत मालवीय, राहुल पटरिया, विजय सोलंकी, शंकर
सक्सेना, डॉ लखन सिंह, शंकर बोडाना शैलेन्द्र मण्डली, मुकेश सोलंकी, मनीष खत्री, सचित ठाकुर, गोपाल पटेल,कृपाल ठाकुर, निरंजन दोनिया, पवन कुंडिया, धर्मेन्द्र ठाकुर, जितेंद्र ठाकुर, विजय पाटीदार,रूप सिंह गोरिया, अजय भाटी, अजय बापचा, इमरत लाल मालवीय, साहित सैकड़ों कार्यकर्त्ता आमजन सम्मलित हुऐ।