जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर में आयुष्मान आरोग्य मंदिर सिरसिया खोईया में टीबी जागरूकता समुदाय बैठक में टीबी रोग के बारे विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी। बैठक की अध्यक्षता कर रहे एमोटीसी डॉ मुकेश यादव ने सभी से अपील किया गया कि टीबी उन्मूलन कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग करें।
उन्होंने ने कहा कि सामुहिक प्रयास से करेगे क्षयरोग को खात्मा। उन्होंने ने कहा कि आप सभी के सहयोग से ही भारत को 2025 तक टीबी मुक्त बनाना है। टीबी रोग के लक्षणयुक्त व्यक्तियो को जाँच एवं उपचार हेतु प्रेरित करे। ताकि वह समाज में दूसरे व्यक्तियों को न फैला सके।वरिष्ठ क्षयरोग प्रयोगशाला पर्यवेक्षक आशुतोष कुमार मिश्र ने कहा कि क्षयरोग अब असाध्य नही है यह बात सभी लोग समझ गये है।अतः आप सभी लोग अपने अपने क्षेत्र में जिन व्यक्तियों को खाँसी,बलगम आ रहा हो उनकी जाँच अवश्य कराये।
जाँच के बाद यदि रोग का पता चलता है तो वह उपचार लेकर पूर्ण स्वस्थ हो सकता है। बैठक को सम्बोधित करते हुये सीएचओ गुड़िया शर्मा ने कहा कि जो व्यक्ति टीबी की दवा खा रहे है वे कोर्स के बीच में दवा न छोड़े नही तो बीमारी और घातक सो सकतीं है। दवा समय से ले तथा चिकित्सक की सलाह पर ही दवा बंद करे।
इस दौरान सैम्पल ट्रांसपोर्टर घनश्याम प्रसाद, आंगनवाड़ी कार्यकत्री सुमन चौबे, इशारावती देवी, बिन्दावती देवी,बेचनी देवी, जयंती सिंह, आशा सुशीला देवी,विश्वकान्ति देवी, संध्या कुशवाहा, ममता देवी, सहित ग्रामीण सलमान अली, मालती देवी, वेवी, बासमती, रूपम पांडेय, भगवंती, सुमित्रा, कमलावती, पुनीता, सिरजावती देवी, छठिया देवी आदि दर्जनों ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।