कबीर मिशन समाचार/रतलाम,
गोवर्धन परमार,
जिला ब्यूरो चीफ,
रतलाम ! वर्षों से चल रही परंपरा को लेकर आज भी वह परंपरा कामयाब है इसी परंपरा को लेकर गांव नेगरुन के सभी भक्तगण बाहर से पधारे हुए सभी अतिथियों ने बड़े जुलूस का आनंद लिया आनंद के साथ गांव में भ्रमण कर जनता ने बताया धार्मिक स्थल है यहां किसी की मनोकामनाएं पूरी होती है !
इसी श्रद्धा सुमन के साथ हम दूर-दूर से यहां पर देखने के लिए आए हैं क्योंकि यह हर जगह यह धार्मिक स्थल माना जाता है और दूर-दूर से यहां पर भक्तजन आते हैं उनका दुख दूर होता है यह स्थान जिसे कालेश्वर दरबार के नाम से जाना जाता हैइसी तरह गांव में सामान वातावरण फैली रहती है और समय सभी के साथ पूर्ण रूप से भी था या जाता है