दतिया गोविंद गंज में श्री ठाकुर बड़े गोविंद जी के नाम से प्रसिद्ध गोविंद जी के मंदिर में भगवान ठाकुर जी का फूल बंगला दरबार सजाया गया और फूल बांग्ला दरबार सजाने के लिए वृंदावन से आये ठाकुर जी के भक्त। ठाकुर जी के भक्ति भरे सुन्दर भजनों से मंत्र मुग्ध हुए बड़ी संख्या में आए श्रद्धालु भक्तों ने आकर्षक दर्शन किए और श्री ठाकुर जी की प्रसादी लगाकर श्रद्धालुओं में वितरित की बता दे की स्थानीय गोविंदगंज में श्री बड़े गोविंद जी का मंदिर ऐतिहासिक है जो कि सैकड़ो वर्षों पुराना है
और यहां पर ठाकुर जी साक्षात विराजमान है जो भी श्रद्धालु सच्ची श्रद्धा से यहां उनके दरबार में आता है ठाकुर जी उसकी मनोकामनाएं हर मनोकामना पूर्ण करते है और श्रद्धालुओं की झोली खुशियों से भर देते है इस मंदिर में एक भक्तगण की मनोकामना पूर्ण होने पर उसने आज ठाकुर जी का मंदिर फूलों से सजवाया और उन्हें भोग प्रसादी लगाकर उनको नमन किया इस दौरान काफी संख्या में मंदिर में है भक्तगण शामिल हुए है और ठाकुर जी के आकर्षण दरबार के दर्शन का पुण्य लाभ ले रहे है इस दौरान मंदिर के पुजारी सहित काफी संख्या में श्रद्धालुओं मौजूद रहे।