दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट ।
दतिया विशिष्ट पुलिस अधीक्षक महोदय दतिया वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सुनील कुमार शिवहरे के मार्गदर्शन में एवं एसडीओपी महोदय दतिया
प्रियंका मिश्रा के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान में अवैध जुआ सट्टा के विरुद्ध कार्यवाही में 06 जुआरियों को पकड़ा और 13,350 /-रुपये नगदी व एक तास की गड्डी जप्त की गई।दिनांक 07.01.2025 को थाना सिविल लाईन पुलिस ने मदन शर्मा के मकान के सामने गंजी के हनुमान उनाव रोड़
दतिया से आरोपीगण –
01.हरीराम पुत्र गोटीराम यादव उम्र 50 साल निवासी उनाव रोड गंजी के हनुमान जी मंदिर दतिया
2.देवेन्द्र पुत्र श्रीराम शर्मा उम्र 36 साल उनाव रोड गंजी के हनुमान जी मंदिर दतिया
3. विचित्र सिंह पुत्र स्व. महेन्द्र सिंह गुर्जर उम्र 42 साल निवासी उनाव रोड गंजी के हनुमान जी मंदिर दतिया
4.कमलसिंह पुत्र रामहजूर दांगी उम्र 50 साल निवासी उनाव रोड गंजी के हनुमान जी मंदिर दतिया
5.अर्जुन पुत्र अवतार सिंह कमरिया उम्र 34 साल निवासी जुझारपुर हाल उनाव रोड गंजी के हनुमान जी मंदिर दतिया
6.दिनेश पुत्र रतन कुशवाह उम्र 24 साल निवासी उनाव रोड गंजी के हनुमान जी मंदिर दतिया के कब्जे से 13,350/–रूपये और एक ताश की गड्डी जप्त कर उक्त
आरोपियों को गिरफ़्तार कर आरोपियों के विरुद्ध धारा
13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। उपरोक्त कार्यवाही में –थाना प्रभारी सिविल लाईन सुनील बनोरिया, प्रधान आरक्षक धर्मेंद्र शाक्य, प्र.आर. 219 सुरेश कुमार,आर.668 राहुल बौद्ध आर. 663 रमन दुबे, आर. 15 भगवत शर्मा, आर.दीपक, आर. 284 संजीव, आर. महेंद्र राजपूत, आर.827 अमित, प्रधान आरक्षक चालक 214 दीप सिंह की सराहनीय भूमिका रही।