दतिया पुलिस अधीक्षक दतिया वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे के मार्गदर्शन में एवं एसडीओपी
दतिया प्रियंका मिश्रा के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान मे दिनांक 09.03.25 को भैड़पुरा भांडेर रोड दतिया पर फरियादिया सीमा पत्नी सियासरण रायकवार निवासी भांडेर रोड परदेसीपुरा दतिया के घर अज्ञात चोरों द्वारा कर का सामान चोरी कर ले गये अज्ञात चोरो की रिपोर्ट पर से थाना सिविल लाइन पर
अपराध क्रमांक 85/25 धारा 331 (4),305 ए बीएनएस के तहत अपराध पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना आरोपियों की तलाश कर प्रकरण के आरोपी कृष्णा पुत्र वीर सिंह अहिरवार उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम सेहदोरा थाना बडोनी जिला दतिया हाल भेड़पुरा एवं सचिन पुत्र जुगल किशोर अहिरवार उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम
लकारा हाल भेड़पुरा दतिया के कब्जे से चोरी हुआ सामान एलईडी सोनी कंपनी की 32 इंच, एक पंखा छत का एक्टिवा कंपनी का, एक पिको मशीन रालको कंपनी की, कपड़ों की प्रेस एक, एक ड्रिल मशीन, नई साड़ियां 8 नग चोरी गया सामान आरोपियों के कब्जे से बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिविल लाईन सुनील बनोरिया, उप निरीक्षक नरेंद्र शर्मा प्रधान आरक्षक 62 धर्मेंद्र शाक्य, प्रधान आरक्षक 471 मनोज तिवारी , प्रधान आरक्षक 507 शिवकुमार राजावत, आरक्षक रमन दुबे, आरक्षक जितेंद्र,आरक्षक 129 परमाल, आरक्षक 674 नंदकिशोर, आरक्षक दयानंद, की सराहनीय भूमिका रही।