कबीर मिशन समाचार पत्र
सुरेश मैहर संवाददाता तहसील गरोठ जिला मंदसौर
कर्नाटक महामहिम राज्यपाल डॉक्टर थावरचंद गहलोत एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।
नीमच। दिनांक 18 अप्रैल 2024 को अखिल भारतीय मालवीय, मेहर समाज का 18 वां आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन 18 जोड़ों के साथ गायत्री शक्तिपीठ परिवार नीमच के द्वारा पाणिग्रहण संस्कार संपन्न करवाया जाएगा।
भादवामाताजी में आयोजित होने वाले 18 वां आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में कर्नाटक राज्य के महामहिम राज्यपाल डॉक्टर थावरचंद गहलोत एवं मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद श्री दिग्विजय सिंह को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया हैं ।
सम्मेलन की अध्यक्षता अखिल भारतीय श्री बलाई समाज महासंघ राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार इंदौर करेंगे।
दिनांक 15 मार्च को भादवामाता सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति के सदस्य गणों ने गांव चीताखेड़ा पहुंचकर मां आवरी माताजी के दर्शन पूजन कर समाज के प्रथम सामूहिक विवाह सम्मेलन के अध्यक्ष श्री मोतीलाल मांगरिया का सम्मान करते हुए विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया।
अखिल भारतीय मालवीय,मेहर समाज जन, ईष्ट मित्रों के साथ सपरिवार मालवा की वैष्णोदेवी महामाया भादवामाताजी में पधारकर वर वधुओं को शुभ आशीर्वाद प्रदान करने की अपील सम्मेलन समिति संस्थापक अशोक खिंची पूर्व जिला पंचायत सदस्य नीमच, संयोजक गुड्डू भाई मालवीय नीमच,अध्यक्ष गोविंद बिलोदिया कुकड़ेश्वर ने
की है।
आपका पधारना, हमारा सौभाग्य होगा।
कम खर्च के रीति रिवाज, सुखी आदमी सुखी समाज।
वर की उम्र 21 वर्ष और वधू की उम्र 18 वर्ष होना चाहिए।
समिति के पास पंजीयन करवाते समय जन्म प्रमाण पत्र, समग्र आईडी, आधार कार्ड, बैंक पासबुक फोटोकॉपी, चार रंगीन पासपोर्ट फोटो जमा करवाएं ताकि पात्र वर वधू को शासन की योजना का लाभ मिल सके। अखिल भारतीय मालवीय समाज जिला नीमच में आयोजित समाज की बैठक में निर्णय लिया गया है कि मृत्यु भोज कम खर्च सीमित मात्रा में किया जाए।
लाण प्रथा पुरी तरह से बंद की जाएगी।
समाज के किसी भी भोजन कार्यक्रम में पहली पंगत में महिलाओं और बच्चों को भोजन जुते चप्पल पंडाल में उतारकर करवाया जाए।
समाजजन स्वयं अपनी पत्तल दोने उठाकर कचरा दान में डालें।
सगाई संबंध और शादी सोच समझकर करें और करने के बाद उसे जीवन भर निभाने का प्रयास करें।
किसी भी परिस्थिति में अगर संबंध विच्छेद होता है तो दोनों परिवारजन आपस में मिल बैठकर समस्या का समाधान समाज जनों के बीच बैठकर ही करें।
पुलिस थाना, कोर्ट कचहरी में प्रकरण ले जाने से दोनों पक्षों का के रूपयो एवं समय का खर्च होता है।
समाज में शिक्षा का होना बहुत अनिवार्य हैं। प्रतिभावान छात्र छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में उच्च स्तरीय पढ़ाई करने हेतु शासन स्तर पर समाज जनों के सहयोग से मदद की जाएगी।
उक्त निर्णय भादवामाताजी में अखिल भारतीय मालवीय बलाई समाज युवा संगठन प्रदेश अध्यक्ष अशोक खिंची पूर्व जिला पंचायत सदस्य नीमच, संरक्षक आसाराम सोलंकी खोर,संगम पत्रिका एवं कैलेंडर संपादक कन्हैयालाल मालवीय डिकेन,नीमच जिला प्रभारी गुड्डू भाई मालवीय, जिलाध्यक्ष राधेश्याम सियार बरडिया केंट, भादवामाताजी धर्मशाला निर्माण समिति उपाध्यक्ष प्रकाश मालवीय सरवानिया महाराज के मार्गदर्शन में लिए गए।
दिनांक 18 अप्रैल 2024 गुरुवार को महामाया भादवामाताजी में आयोजित होने वाले 18 वां आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन कि व्यापक तैयारीयों को लेकर वर वधु परिवार जनों को लग्न पाती एवं कपड़ा वितरण कार्यक्रम के साथ विभिन्न आयोजन समिति के गठन करने को लेकर मालवीय मेहर समाज की एक आवश्यक बैठक दिनांक 23 मार्च को प्रातः 11 बजे मालवीय बलाई समाज धर्मशाला भादवामाताजी में आयोजित की गई है।
सर्वानुमति से बैठक में निर्णय लिया गया कि पालक विहीन विवाह योग्य निर्धन परिवार की कन्याओं का विवाह समिति के द्वारा निशुल्क करवाया जाएगा।
गायत्री परिवार शक्तिपीठ नीमच के परिवारजनों द्वारा पाणिग्रहण संस्कार संपन्न करवाया जाएगा।
वर वधु को उपहार स्वरूप पलंग बिस्तर, सोने का मंगलसूत्र, नाक का कांटा, चांदी की अंगूठी, बिछुड़ीया, पायजेब, पांच आभूषण,31 स्टील के बर्तन, सिलाई मशीन, दूल्हा-दुल्हन के कपड़े आदि अनेक सामग्री समिति के द्वारा दी जाएगी।
वर वधू के प्रतिपक्ष पंजीयन शुल्क 15,500 रखा गया है।
सम्मेलन में भोजन व्यवस्था हेतु बेसन चक्की, बुंदी नुक्ति, सेव, दाल, पूरी, चावल बनाए जाएंगे।
वर वधु की शोभायात्रा घोड़ी बग्गी के द्वारा बैंड बाजों, ढोल ढमाकों के साथ निकाली जाएगी।
सम्मेलन में मध्य प्रदेश,राजस्थान में निवास करने वाले सभी समाज के जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा।
मंदसौर एवं नीमच जिले के सभी पार्टियों के सांसद, विधायकगण एवं पूर्व विधायकगणों को भी अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया।
समाज में उत्कृष्ट सेवा कार्य करने वाले एवं सम्मेलन को सफल बनाने में सहयोग करने वाले समाजसेवियों का अतिथियों द्वारा सम्मान किया जाएगा।
भादवामाताजी में आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन में जोड़ा पंजीयन करने की अंतिम तिथि 5 अप्रैल 2024 रहेगी।
उक्त जानकारी अखिल भारतीय मालवीय मेंहर समाज मिडिया प्रभारी कमलेश मालवीय सौम्या ने दी हैं।