कुए मे फेंक कर नाबालिग की हत्या करने बाले आरोपियों को थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा किया गिरफ्तार।
दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट ।
दतिया पुलिस अधीक्षक दतिया वीरेन्द्र कुमार मिश्रा द्वारा दिये गये निर्देशानुसार, एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे
एवं एसडीओपी दतिया प्रियंका मिश्रा के कुशल मार्ग दर्शन मे ,वर्ष 2016 में पुरानी रंजिश पर से आरोपियों राजेश केवट एवं राहुल केवट द्वारा मृतिका कु. शिवानी केवट को कुएं में फेंक कर हत्या का अपराध कारित किया था। जिस पर से आवेदक कुशल केवट पुत्र मन्ने केवट निवासी ग्राम अगोरा द्वारा न्यायालय दतिया में परिवाद जाँच हेतु दिया गया।
उक्त परिवाद पर न्यायालय दतिया द्वारा अपराध पंजीकृत करने का आदेश जारी किया। उक्त आदेश के पालन में थाना सिविल लाइन पर आरोपियों राहुल केवट व राजेश केवट के विरुद्ध अपराध क्रमांक 513/24 धारा 302,34 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया दौराने विवेचना
अपराध के आरोपियों राहुल केवट पुत्र महेश केवट उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम आनंदपुर अगोरा एवं राजेश केवट पुत्र नत्थू केवट उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम आनंदपुर अगोरा को दिनांक 20.12. 24 को गिरफ्तार कर आरोपियों को माननीय न्यायालय दतिया पेश कर जिला जेल दतिया भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में– निरीक्षक सुनील बनेरिया थाना प्रभारी सिविल लाइन एवं हमराह फोर्स प्रधान आरक्षक शिवकुमार राजावत, आरक्षक 663 रमन दुबे, आरक्षक 682 जितेंद, आरक्षक परमाल एवं चालक दीप सिंह की सराहनीय भूमिका रही।