दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट।
पुलिस अधीक्षक जिला दतिया वीरेंद्र कुमार मिश्रा द्वारा आरोपी/फरार आरोपी को गिरफ्तार करने एवं अवैध जुआ, शराब, हथियारों के विरूध्द कार्यवाही करने के संबंध में चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत के निर्देशों के पालन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे एवं एसडीओपी बङौनी विनायक शुक्ला के कुशल मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बसई एवं उनकी टीम के द्वारा अवैध हथियार धरपकड़ अभियान के तहत अवैध 315 बोर का कट्टा व एक जिंदा राऊंड सहित आरोपी पकड़ा। घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 12/10/24 को गल्ला मंडी प्रांगढ चबूतरा के पास मौजा बसई से आरोपी कृष्णपाल सिंह उर्फ गब्बर पुत्र गुलाब सिंह उम्र 51 साल निवासी ग्राम बसई को मुखबिर सूचना के आधार पर घेरकर पकड़ा एवं तलाशी लेने पर उक्त
आरोपी के दाहिने तरफ पैंट के नीचे एक देशी लोहे का कट्टा 315 बोर का खुरसे मिला जिसे खोलकर चैक किया तो उसमे 01 जिंदा राउण्ड 315 बोर का लगा हुआ मिला।
आरोपी से उक्त कट्टा व राऊंड को जप्त किया गया। वापसी पर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र. 248/24 धारा 25(1-A) आर्म्स एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया।सराहनीय भूमिका lउक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बसई उनि. सच्चिदानंद शर्मा, प्र.आर.204 नीरज शर्मा, आर.45 गौरव ग्वाला, आर.461 हेमराज शिवहरे, आर.805 वीरेंद्र शर्मा, आर. 430 दीपेश टैगोर, आर.894 अमित मिश्रा, आर. 985 प्रवेन्द्र यादव की अहम भूमिका रही।