अनिल परमार/कबीर मिशन समाचार आष्टा।
पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग एवं श्री आकाश अमलकर एस.डी.ओ.पी. आष्टा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पार्वती चिन्मय मिश्रा को थाना क्षेत्र में आगामी चुनाव को दृष्टीगत फरार एवं स्थाई / गिरफ्तारी वारंटीयों की गिरफ्तारी हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिये है।
घटना क्रम व पुलिस द्वारा कार्यवाही – दिनांक 24-25/10.24 को थाना पार्वती द्वारा प्रभावी कांबिग गस्त कर माननीय न्यायालय से जारी स्थाई वारन्ट/ गिरफ्तारी वारन्टियों को तामिल कराये जाने हेतु अनुविभागिय अधिकारी (पुलिस) श्री आकाश आमलकर के मार्गदर्शन में थाना पार्वती द्वारा प्रथक – प्रथक दो टीम का गठन किया गया।
एस.सी. एन.आई.ए. क्रमांक 94/22 धारा 138 एन.आई.ए. एक्ट, आर.टी. क्रमांक 315/20 धारा 294,323,506 भादवि, आर.टी. नं. 700/2019 धारा 354,294,323, भादवि के स्थाई वारन्ट एवं आर. टी. नं. 757/22 धारा 294,323,506,34 भादवि आर.टी. क्रमांक 757/22 धारा 294,323,506,34 भादवि के गिरफ्तारी वारन्ट तामिल कराये गये।
नाम वारंटी ( स्थाई)
1. धर्मेन्द्र कुलकर्णी पिता रामसिहं कुलकर्णी उम्र 24 वर्ष निवासी काजीखेडी थाना पार्वती 2. जीवनसिहं पिता रामचरण उम्र 40 वर्ष जाति मेवाडा निवास छापरी देवकी थाना पार्वती 3.जसराज पिता गिरवरसिंह मेवाडा उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम छापरी देवकी थाना पार्वती नाम वारंटी ( गिरफ्तारी ) -4. राजेश पिता हेमराज मालवीय उम्र 49 वर्ष निवासी धनाना थाना पार्वती 5. धर्मेन्द्र पिता हेमराज मालवयी उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम धनाना थाना पार्वती सराहनीय भूमिका –