दतिया के घुघसी ग्राम पंचायत में महुअर नदी किनारे एक मगरमच्छ का शव मिला है ग्रामीणों का कहना है कि यह मगरमच्छ नदी में 6 महीने से देखा जा रहा था। बताया जा रहा है कि रेत माफिया ने अवैध उत्खनन के दौरान जेसीवी मशीन से
जलजीव मगरमच्छ को मारकर रेत में दबा दिया था। गांव वालो ने वन विभाग को इस घटना की सूचना दी गई है। यह घटना घुघसी नदी पर अवैध उत्खनन की समस्या को उजागर करती है, जो कि वन विभाग, पुलिस, अधिकारियों और माइनिंग अधिकारी को जानकारी में होने के बावजूद रेत उत्खनन चल रहा था।