एक की हालत नाजुक, जिला अस्पताल रेफर हुआ
जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर रामकोला के धर्म संमधा मंदिर से आगे एचपी पेट्रोल पंप के पास मंगलवार को साढ़े तीन बजे भोर में रामकोला पडरौना मार्ग पर धर्म समदा मंदिर के पास पेट्रोल पंप के पास बारात से वापसी लौट रही।
बारातियों से भरी एक बस घने कोहरे के कारण गिट्टी लदी एक ट्रक से भिड़ गई। जिससे बस में बैठे पांच लोग घायल हो गए।
मिले जानकारी के अनुसार उक्त बस कैंपियरगंज से बारात लेकर तमकुहीराज गई थी। तथा वापस लौटते समय धर्मसमधा मंदिर के समीप घने कोहरे की वजह से गिट्टी लदी एक ट्रक से टकरा गई।
इस जबरदस्त टक्कर में बस में बैठे पांच लोग घायल हो गए। जिन्हे स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। जिसमे एक गंभीर रुप से घायल महताब अली उम्र 55 वर्ष निवासी नरकटवा थाना बांसी जिला
महाराजगंज की स्थिति काफी नाजुक होने के कारण डियूटी पर तैनात चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक इलाज़ के बाद जिला अस्पताल पडरौना रेफर कर दिया गया। तथा शेष चार घायलों का इलाज चल रहा है। जिसमे राम अवध 60 वर्ष पुत्र साधू नि. धानी बाजार थाना
बृजमनगंज जिला महाराजगंज, हृदया 34 वर्ष पुत्र शंकर नि. मारगाई थाना कैंपियरगंज जिला गोरखपुर, दिलीप 45 वर्ष पुत्र कौलेश्वर नि. सोहरौली थाना डुमरियागंज जिला सिद्धार्थनगर तथा सुरेयन 60 वर्ष पुत्र भंवरा नि. खड़खड़िया थाना कैम्पियरगंज गोरखपुर शामिल रहे।
यह भी पढ़ें – Rajgarh Tourist Spots : जानिये राजगढ़ घूमने के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों के बारे में !
यह भी जाने – यह भी जाने – Indian Navy Recruitment 2024 : भारतीय नौसेना में एग्जीक्यूटिव एंड टेक्निकल पदों पर नई भर्ती जाने कब तक होंगे Registration (active link-6 Dec.2024)!