कबीर मिशन समाचार। जिला ब्यूरो चिफ़ पवन परमार जिला देवास
हाईवे पुलिस चौकी के 100 मीटर की दूरी पर हुई चैन स्नैकिंग।
सोनकच्छ। शनिवार सुबह प्रतिदिन की तरह सुबह घूमने एवं भगवान के लिए फूल तोड़ने के लिए जाने वाली वृद्ध महिला नर्मदा बाई पत्नी नेमचंद अकोतिया जब हाईवे से फूल तोड़ कर वापस घर की ओर निकल रही थी। इसी बीच भानु प्रताप कॉलोनी के सामने काली कलर की अपाचे मोटरसाइकिल से पीछा कर रहे अज्ञात युवक ने महिला की चेन खींच ली,
घटना सुबह 5:30 बजे की होकर आसपास के क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति नहीं होने का फायदा उठाकर चोर मोटरसाइकिल से बाईपास से नगर की ओर निकला महिला ने करीब 50 मीटर तक दौड़ कर जोर-जोर से चोर चोर चिल्लाकर लोगों को सचेत करने का प्रयास किया लेकिन घटना के समय आसपास कोई व्यक्ति ना होने पर आरोपी तेज गति से फरार हो गया सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पुलिस ने घटनास्थल के साथ-साथ नगर के विभिन्न दुकानों को है सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले हैं।
जिसमें घर से ही महिला का पीछा करते हुए युवक को देखा गया।घटना महज 100 मीटर की दूरी पर हुई – सुबह हुई यह घटना रोजाना घूमने वाले लोगों के लिए परेशानी की वजह साबित होने वाली है फिलहाल स्थिति में रोजाना नगर से मोटरसाइकिल सहित चार पहिया वाहन भी चोरी होने की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है इसके साथ ही पिछले कुछ दिनों से ग्रामीण क्षेत्रों में भी वाहनों की चोरी थमने का नाम नहीं ले रही है। दिन और रात कभी भी चोर बिना किसी डर के वाहन चुराकर ले जा रहा है लेकिन पुलिस चोरी पर लगाम लगाने में सफल नहीं हो पा रही है ऐसे में चेन स्नैकिंग का यह सुबह घूमने वाले लोगो के लिए भयावह साबित होने वाला है।
हालांकि यह पहला मामला है और जल्द ही पुलिस को इस मामले में ठोस कदम उठाना पड़ेंगे।सुबह एमजी रोड़ पर घूमने वालो में सम्पन्न परिवार के वृद्ध महिला पुरुष अधिक- नगर में घूमने के लिए पर्याप्त गार्डन की व्यवस्था ही नहीं होने के कारण अधिकतर वृद्ध महिला पुरुष एमजी रोड पर घूमने का साथ साथ बाईपास पर भी घूमने के लिए निकल जाते हैं इस प्रकार की घटना उन सभी को भयभीत कर रही है ऐसे में सुबह घूमने जाने वाले परिवारों में अधिकतम संख्या संपन्न परिवारों की है और यह इस रोड पर होने वाली संभवतः पहली घटना मानी जा रही है।
जिस जगह घटना हुई है पुलिस चौकी उस घटनास्थल से महज 100 मीटर की दूरी पर ही है घटना के तुरंत बाद महिला नर्मदा बाई सीधे पुलिस चौकी गई जहां पर उसने अपने साथ हुई घटना के बारे में पुलिस चौकी में पदस्थ जवान को जानकारी दी।
सीसीटीवी फुटेज में काली कलर की ब्लैक अपाचे और काले रंग के कपड़े पहना हुआ युवक नजर आ रहा है जो की घटना को अंजाम देने के बाद प्रगति नगर होते हुए मंडी गेट तक दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से उसे देखा गया। पुलिस मामले में जांच कर रही है पुलिस ने महिला के पुत्र विनोद अकोतिया के आवेदन के आधार पर मामले को जांच में लिया है।