दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट। दतिया आज दिनांक 23.7.24 को पुलिस लाइन के सामुदायिक भवन दतिया में मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा संचालित महिलाओं हेतु सुरक्षित पर्यटन स्थल परियोजना अंतर्गत हरितिका आर्गेनाइजेशन द्वारा आयोजित आत्मरक्षा प्रशिक्षण का समापन पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार मिश्रा के मुख्य आथित्व में संपन्न हुआ।कार्यक्रम के प्रथम चरण में मुख्य अतिथि द्वारा *दीप प्रज्वलन कर मां सरस्वती की वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर रक्षित निरीक्षक सौरभ तिवारी,जिला खेल अधिकारी ए. एस.राणा एवं शिक्षक गण उपस्थित रहे,,हरितिका आर्गेनाइजेशन के टीम लीडर मनोज नायक ने कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में बताते हुए कहा कि परियोजना के माध्यम से मध्य प्रदेश के पर्यटन स्थलों में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय महिला पर्यटकों को स्वतंत्रता पूर्वक एवं भयमुक्त वातावरण में पर्यटन का अवसर उपलब्ध कराना है साथ ही साथ महिलाओं की आकांक्षा एवं आत्मविश्वास को इस प्रकार बढ़ाना जिससे कि वे बिना भय व असुरक्षा की भावना के पर्यटन स्थलों का भ्रमण कर सकें।
उन्होंने कहा कि दतिया में अभी तक 671 बालिकाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जा चुका है आत्मरक्षा प्रशिक्षण के दौरान बालिकाओं ने सीखे हुए आत्मरक्षा के गुण को मुख्य अतिथि के समक्ष प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में बालिकाओं/महिलाओं को अराजक तत्वों से सामना करना एवं स्वयंसेवा का भाव जगाना है, इस शिविर में स्वयं की रक्षा तथा शारीरिक रूप से सक्षम बनने के लिए मददगार गुण सिखाए गए।
पुलिस अधीक्षक दतिया वीरेंद्र कुमार मिश्रा द्वारा छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्हें आत्मरक्षा के गुण बताए और पर्सनालिटी डेवलपमेंट जैसे महत्वपूर्ण विषय पर मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बालिकाओं का उत्साहवर्धन, सम्मान किया। मुख्य अतिथि द्वारा 114 छात्राओं को ट्रैकसूट एवं प्रमाण पत्र वितरित किए। बालिकाओं को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण अनिल बाल्मीकि द्वारा दिया गया।