दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट ।
दतिया कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट दतिया संदीप कुमार माकिन ने आज जिले में महाप्रबंधक (सं.स) वृत्त मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड दतिया द्वारा जारी किए गए प्रतिवेदन के आधार पर जिले में विद्युत देयक बकाया राशि की वसूली हेतु धारित शस्त्र वालों को तीन दिवस का नोटिस देकर समक्ष में उपस्थित होकर उत्तर देने के निर्देश दिए है,
जारी नोटिस में कहा गया है कि यदि तीन दिवस में नोटिस का जबाव नहीं दिया गया तो एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी,उल्लेखनीय है कि पूर्व में कलेक्टर माकिन ने जिले में विद्युत देयकों की बहुत ज्यादा राशि बकाया होने पर विद्युत विभाग की अपील के दौरान निर्देश जारी किए थे।
कि जिन शस्त्र लायसेंस धारित पर विद्युत देयक की राशि बकाया है। यदि वह नोटिस जारी करने के बाद राशि जमा नहीं करते है तो उनके शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही की जाएगी। जिला मजिस्ट्रेट माकिन ने जिनसे जबाव मांगा है उनमें निवासी मरसैनी बुजुर्ग राममिलन सिंह पुत्र दयाल सिंह यादव, निवासी
नहला संतोष निरंजन पिता भागीरथ, निवासी कसेरूआ नरेश शर्मा पिता आशाराम शर्मा, निवासी देवपुरा नाथू सिंह पिता शिव सिंह ठाकुर, निवासी ईगुई श्री जगदीश सिंह पिता महाराज सिंह, निवासी भर्रोली बल्देव सिंह पिता लल्ली, निवासी उड़ीना रामभरत यादव पिता उत्तम सिंह यादव, निवासी भर्रोली उत्तम सिंह कुशवाह पिता
वृंदावन कुशवाह, निवासी तिगरा हरचरन कोरी पिता ललनजू कोरी, निवासी पचोखरा सुल्तान सिंह पिता रामसिंह, निवासी बराबुजुर्ग नरेन्द्र जाट पिता बृजेन्द्र जाट, निवासी खिरका लाखन सिंह रावत पिता मोतीलाल, निवासी कुवंरपुर दौलत सिंह प्रजापति पिता बारेलाल प्रजापति, निवासी रमदवा राममिलन गुर्जर पिता रामाधार गुर्जर, निवासी दिगुवां कृष्णवीर सिंह पिता रामकिशोर, निवासी
बरजोरपुरा अखलेश गुप्ता पिता प्रेमनारायण, निवासी सुंदरपुरा महेन्द्र सिंह पिता रघुवीर सिंह, निवासी भरसूला जयराम पिता रामप्रसाद, निवासी चकपीपरा गोविंद सिंह गुर्जर पिता कप्तान सिंह, निवासी मगरौल सुजान सिंह यादव पिता देवीसिंह यादव, निवासी बड़ा पहाड़ अंजू शर्मा पति श्यामकिशोर शर्मा, निवासी
इंदरगढ़ स्पर्श यादव पिता बहादुर सिंह, निवासी थरेट लल्लूराम गतवार पिता बद्रीप्रसाद, निवासी नंदपुर नरेश सिंह यादव पिता किशनलाल यादव, निवासी कडूरा शैलेन्द्र श्रीवास्तव पिता ओमप्रकाश श्रीवास्तव, निवासी तिगरा कन्हैयालाल राजपूत पिता भैयालाल, निवासी बस्ती के अंदर इंदगरढ़ दिलीप तिवारी पिता गौरीशंकर, निवासी इकौना प्रकाश रजक पिता मंजू रजक, निवासी मैथाना पाली 2 पीपरी राकेश यादव पिता रामसेवक यादव, निवासी सुंदरपुरा हरनाम पिता मेहरवान शामिल है।
इन्हें भी जाने – MP Aadhar Supervisor Recruitment 2024 : म.प्र. आधार सुपरवाईजर भर्ती 2024 ऐसे करें Online Registration !