दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट।
दतिया कलेक्टर संदीप कुमार माकिन ने आज न्यू कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में पीएम जनमन योजना अंतर्गत आने वाले कार्यो की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि पीएम जनमन योजना अंतर्गत आने वाले चिन्हित आदर्श ग्रामों मे शासन की समस्त योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को अधिक से अधिक शत प्रतिशत लाभन्वित करने की कार्यवाही करें।
बैठक में कलेक्टर संदीप माकिन ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में चिन्हित आदर्श ग्राम मरसेनी बुजुर्ग, उनाव, तरगुंवा, गोविन्दपुर, गोविन्द नगर, देवगढ़, मुडरा, पाराखेड़ा, मऊ, बरधुंआ, अगोरा में पीव्हीटीजी जनजाति सहारिया परिवारों को केन्द्र एवं राज्य शासन की समस्त योजनाओं से पात्र हितग्राहियों को शत प्रतिशत अधिक से अधिक लाभान्वित किया जाये। जिसमें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, जाति प्रमाणपत्र, आयुष्मान कार्ड, उज्जवला योजना, आवास सहायता, नल-जल योजना, बिजली कनेक्शन, पक्की सड़क एवं केसीसी आदि सुविधायें शामिल है। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कमलेश भार्गव, एसडीएम दतिया ऋषि कुमार सिंघई, एसडीएम सेवढ़ा अशोक अवस्थी, एसडीएम भाण्ड़ेर नीरज शर्मा, एसीईओ धनंजय मिश्रा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।