रिपोर्टर योगेश गोविन्द राव तहसील संवाददाता कप्तानगंज कुशीनगर
1992 के गोलीकाण्ड में शहीद किसानो की 30 वी पुण्यतिथि पर शनिवार को रामकोला नगर के त्रिवेणी चीनी मिल गेट पर आयोजित कार्यक्रम में आयोजक पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह ने उपस्थित लोगो बीच 1992 की रामकोला गोली कांड की घटना का जिक्र कर युवाओ में हक के लिए संघर्ष करने की सीख दी। उन्होने कहा कि आज ही के दिन आततायी सरकार ने हक की मांग कर रहे किसानो पर गोली चलवायी थी। जिसमे पडो़ही हरिजन और जमादार मियां की मौत हुई। श्री सिंह ने कहा कि कप्तानगंज चीनी मिल पर किसानो का 44 करोड़ बकाया हैं। चीनी मिल मालिक भुगतान न देने और मिल नही चलाने की बात कह रहा है। उन्होंने कप्तानगंज चीनी मिल का बकाया गन्ना मूल्य भुगतान एक माह के अंदर करने का अल्टीमेटम दिया है यदि भुगतान नहीं होता है तो कप्तानगंज चीनी मिल पर आगामी 10 अक्टूबर से आंदोलन शुरू होगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा दोहरे चरित्र वाली पार्टी है । सौ दिन में महगाई कम करने की वादा करने वाली सरकार में सभी लोग महगाई से त्रस्त आ गये है। यह सरकार सिर्फ हिंदू-मुस्लिम कार्ड खेल रही है। शहादत दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को पूर्व एमएलसी रामअवध यादव, पूर्व विधायक डॉ पूर्णमासी देहाती, रणविजय सिंह उर्फ मोहन सिंह विजेंद्र पाल ,एक के बादल, जयप्रकाश यादव, हरिशंकर राजभर, मिठाई लाल यादव, मजबुल्ला राही आदि ने संबोधित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता बाबूलाल तथा संचालन राजेश्वर गोविंद राव उर्फ मुन्ना बाबू ने संचालन ने किया। इस दौरान विक्रमा यादव, रामकोला ब्लाक प्रमुख दिग्विजय सिंह लक्ष्मण, काशी नरेश सिंह, शैलेंद्र सिंह, उदय प्रताप सिंह ,संत सिंह, नगर पंचायत रामकोला अध्यक्ष प्रतिनिधि उमेश गोंड जी, हरीश राणा, घनश्याम यादव ,प्रमोद सिंह, शमशाद, दिलशाद आलम, नगीना पासवान, वैभव गोविंद राव ,पप्पू राव, साहब अली सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।