दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट।
दतिया कलेक्टर संदीप माकिन ने जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत 1800 से अधिक कार्य चल रहे है। जिले की प्राचीन बावड़ी का अभियान के दौरान पंचायत द्वारा जीर्णोद्वार किया जा रहा है। जीर्णोद्वार से बावड़ी अपने नए स्वरूप को प्राप्त हो चुकी है जिसका उपयोग निस्तार भी सिंचाई के लिए ग्राम वासियों द्वारा किया जाएगा। अभियान के दौरान जिले में 273000 से अधिक पौधो का भी रोपण किया जाना है।
कलेक्टर माकिन ने कहा की वर्तमान समय में गर्मी को देखते हुए अधिक से अधिक पौधे लगाना होगा ताकि भविष्य सुरक्षित हो सके। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत कमलेश भार्गव, एसीईओ जिला पंचायत धनंजय मिश्रा, ईईपीएचई मिश्रा, आदिम जाति कल्याण विभाग गिर्राज दुवे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत दतिया विनीत त्रिपाठी सहित अधिक संख्या में ग्रामवासी भी उपस्थित रहे।