दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट। दतिया जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान और दतिया विधायक राजेन्द्र भारती एवं जिलाध्यक्ष रामकिंकर गुर्जर के नेतृत्व में दिनांक 12 जुलाई को कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर संदीप माकिन को ज्ञापन सौंपा, जिसमें जिले में धान की रोपाई कों लेकर व्यवस्थाओं के बारे में चर्चा की कि वर्तमान में समय से पर्याप्त बारिश न होने और अघोषित बिजली कटौती के कारण धान की बुवाई नहीं हो पा रही है इसलिए नहरों में पानी छोड़ा जावे तथा बिजली की आंख मिचौली बंद हो जहां जहां पर विद्युत सब स्टेशनों पर लोड कम है मांग और पूर्ति की दृष्टि से पावर बढ़ाया जावें ।
इन्हीं सब किसानों के हितों की मांगों कों लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा कीज्ञापन सौंपा बालों में दतिया विधायक राजेंद्र भारती, कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामकिंकर गुर्जर, प्रतिनिधि पंजाव सिह यादव, संगठन मंत्री सुरेश झा, एड.शंभू गोस्वामी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्वामी शरण कुशवाह, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष मुईन कुरैशी, दतिया विधानसभा अध्यक्ष रामकुमार मौगिया,बृज मोहन शर्मा, जिला मिडिया प्रभारी अशोक श्रीवास्तव, पार्षद जीतू प्रजापति, दीपक बेलपत्री, एड रवि दांगी, मोहन कुशवाहा, अभिशेक प्रजापति, विवेक योगी आदि कांग्रेस जन उपस्थित थेl