जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
अर्हता तिथि 01-01-2025 के आधार पर विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की तैयारी के संबंध में जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में आज जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों, के साथ बैठक की गई।
सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01-01-2025 के आधार पर विधान सभा निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का आलेख्य प्रकाशन दिनांक 29-10-2024 को होना है। दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि दिनांक 29-10-2024 से 28-11-2024 तक निर्धारित है। उक्त कार्यक्रम की प्रति समस्त राजनैतिक दलों को उपलब्ध कराई गई।
विशेष अभियान की निर्धारित तिथियां दिनांक-09.11.2024 (शनिवार), दिनांक- 10.11.2024 (रविवार), दिनांक- 23.11.2024 (शनिवार), दिनांक-24.11.2024 (रविवार) है। आपत्तियों के निस्तारण की तिथि 24.12.2024 तथा डेटाबेस अपडेट करने की तिथि 01.01.2025, अंतिम मतदाता सूची प्रकाशन की तिथि 06.01.2025 के बारे में बताया गया। बैठक में सभी भाग संख्याओं हेतु तैनात बूथ लेविल अधिकारियों की एक सूची, अद्यतन टेलीफोन नम्बर सहित मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को उपलब्ध करा दी गई ताकि बूथ लेविल एजेन्ट्स की नियुक्ति एवं उनको कार्य करने में कोई असुविधा न हो।
आयोजित बैठक में निर्वाचक नामावलियों के उक्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के महत्व को दृष्टिगत रखते हुये प्रत्येक बूथ पर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों से अपने दल के बूथ लेविल एजेन्ट्स की नियुक्ति करने हेतु अनुरोध किया गया। बैठक दौरान बताया गया कि राजनैतिक दलों की सहभागिता बढ़ाने तथा पुनरीक्षण के कार्य में उनका सक्रिय सहयोग प्राप्त करने हेतु आयोग द्वारा बूथ लेबिल एजेन्ट की व्यवस्था बनायी गयी है।
ताकि उन्हें जनता तथा विशेष अभियान तिथियों में बी०एल०ओ० को सहयोग करने का पूरा मौका मिल सके। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार बूथ लेबिल एजेन्ट्स द्वारा एक बार में 10 और पूरी पुरीक्षण अवधि में कुल 30 फार्म आवश्यक घोषणा के साथ जमा कराये जा सकते है। साथ जी जिलाधिकारी द्वारा विधानसभावार बनाए गए मतदान केंद्रों एवं मतदेय स्थलों के बारे में जानकारी दी गई।