शिवम् बामनिया
कबीर मिशन समाचार
क्षेत्रीय संवादाता तालोद
9589303139
आलोट जनपद की 17 ग्राम पंचायतों में हों रही पानी की किल्लत को दूर करने के लिए आलोट जनपद अध्यक्ष मुन्नाकूवर कालू सिंह परिहार ने जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री को पत्र लिखकर बोरवेल खनन करने की मांग की है जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि कालू सिंह परिहार ने बताया की विकास यात्रा के दौरान विभिन्न पंचायतों की जनता ने पानी की किल्लत से अवगत करवाया था।
जिसके निराकरण हेतु संबंधित विभाग के उच्च अधिकारियों को अवगत करवाते हुवे पंत्र लिख है जल्द ही ट्यूबवेल खनन होने से लोगों को गर्मी में पानी की समस्या से निजात मिल सकेगी साथ ही क्षेत्र के 191 गांवों मे चंबल नदी से पेयजल आपूर्ति की योजना पर कार्य तीव्र गति से चल रहा है योजना पूर्ण होते ही जल समस्या का स्थाई समाधान हो सकेगा।