प्रभारी निरीक्षक गस्त पर जा रहे तभी दो मोटरसाइकिल वाले अपने में इलाज के लिए कहा सुनी कर रहे तभी घायल बुजुर्ग का इलाज प्रभारी निरीक्षक ने कराया।
जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर रामकोला में आज दिन बुधवार को शाम के समय नगर पंचायत के वार्ड नंबर चार अमवा बाजार नरकु टोला निवासी राम कैलाश पुत्र अमावस उम्र 55 वर्षीय बुजुर्ग बुधवार को साय पांच बजे मरीज देखने रामकोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आ रहे।
थे कि जनता इंटर कॉलेज के सामने तेज रफ्तार से आ रहे बाइक सवार युवक ने ठोकर मार दी जिसके चलते वह सड़क पर गिर गये जो ठोकर लगने से पैर टूट गया संजोग से थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद गुप्ता गस्त पर जा रहे थे तभी देखा कि एक्सीडेंट हुआ है।
और दोनो लोग अपने में कहा सुनी कर रहे हैं तभी वह अपनी गाड़ी से उतरकर घायल बुजुर्ग को देखकर तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया जहां इलाज के बाद जिला अस्पताल के लिए डॉक्टर ने रेफर कर दिया।
इस गांव निवासी राम कैलाश यादव का कोई नजदीकी रामकोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती था कि उसे देखने के लिए घर से चले थे कि अस्पताल के नजदीक जनता इंटर कॉलेज के सामने पहुंचे थे कि तेज रफ्तार से आ रहा।
बाइक सवार ने ठोकर मार दिया जो उनका पैर टूट गया और मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार गुप्ता ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया जहां ट्रीटमेंट के बाद चिकित्सक ने जिला अस्पताल के लिए रेफर किया।
इन्हें भी पड़ें – IDBI Bank JAM/AAO Admit Card 2024 : Enter Registration No or Password/DOB and download your Admit Card link is active