कबीर मिशन सामाचार अनिल मांदलिया बापचा मध्य प्रदेश
रतलाम आलोट सहकारी गोदाम में काम कर रहे एक कर्मचारी भगतराम ने फांसी लगा ली मामला 10 अक्टूबर को खाद लूट का हुआ था जिसमें कर्मचारी ने आलोट के वर्तमान विधायक मनोज चावला और कांग्रेस नेता योगेंद्र सिंह यादव पर एफ आई आर दर्ज कराई थी
अब से अब से अधिकारी परेशान कर रहा था उसने सोमवार की रात में फांसी लगा ली सुबह जब कर्मचारी के आत्महत्या का पता चला तो पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टमार्टम के लिए शव को अस्पताल भेजा शव का पीएम का स्व को घर वाले को सौंप दिया ।