कबीर मिशन समाचार।
सालों के बाद भी नहीं मिला जांच में….जमी खा गई या आसमान निगल गया.?
मंदसौर।मल्हारगढ़ तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत गरनाई मैं कई ऐसे मृतक के परिवार वंचित है जहां उनको शासन से मिलने वाली अंत्येष्टि राशि अभी तक नहीं मिली आखिर दो-तीन साल के बाद भी राशि नहीं मिलने से कई सवाल खड़े कर रही हैं गरनाई के पूर्व सचिव के कार्यकाल के समय से वंचित, गरनाई निवासी अमरसिंह रावत की पत्नी पप्पू बाई व अमरसिंह की माता जी जमन्नाबाई बाई पति भागीरथ जी रावत दोनों सास बहू की मृत्यु दो तीन महीने बीच हो गई थी अमर सिंह रावत ने बताया कि गरनाई पंचायत में पूर्व सचिव राम प्रसाद नागवार को मैंने इस बात से अवगत कराया की मेरे अभी तक पांच हजार की अंत्येष्टि राशि नहीं आई तो सचिव ने कहा कि अभी हमारे खाते में राशि नहीं आई है जब आएगी तब देंगे वरना हम हमारे घर से दे क्या वहीं दूसरी ओर पन्नालाल गुर्जर की मृत्यु को लगभग तीन साल हो गए मृतक की पत्नी ममता बाई ने बताया कि मेरे पति की मृत्यु को 3 साल हो गए हैं लेकिन पंचायत द्वारा अभी तक नहीं मिले मुझे पांच हजार, कई बार पंचायत के चक्कर लगाए लेकिन वर्तमान पंचायत के कर्मचारी का कहना है कि अभी तो पोर्टल बंद पड़ा है चालू नहीं है चालू होगा तब देंगे, जांच की जाए तो गरनाई पंचायत में कई ऐसे मृतक के परिवार है जहां अभी तक पंचायत से नहीं मिली उनको 5000 की अंत्येष्टि राशि आखिर में गरीबों को शासन से मिलने वाली पांच हजार कि राशि नहीं मिलने पर कई सवाल खड़े करती हैं अब यह पेसे जमीन खा गई है या आसमान निगल गया है अब देखना यह कि वर्तमान में ग्राम पंचायत सचिव भारत बामनिया व नवनिर्वाचित सरपंच मांगीलाल डांगी दोनों समय के प्रति गरीबों को शासन कि योजनाओं का लाभ दिलाएंगे या नहीं या यह भी लोगों को झूठी तसल्लीया का हवाला देते रहेंगे।