कबीर मिशन समाचार।
नीमच। पुलिस अधीक्षक श्री सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुन्दर सिंह कनेश, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनासा श्री संजीव मूले एवं थाना जीरन प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह सिसोदिया थाना प्रभारी जीरन के नेतृत्व में विशेष जांच दल (एसआईटी) द्वारा पुलिस थाना मनासा के बहु चर्चित नेहा जोशी अपहरण प्रकरण का खुलासा करने में सफलता प्राप्त की गईं।
घटना का संक्षिप्त विवरणः-पुलिस थाना मनासा पर दिनांक 24.01.2021 को सूचनाकर्ता राकेश पिता मदनलाल जोशी निवासी आंत्रीमाता द्वारा अपनी पुत्री नेहा जोशी उम्र 21 वर्ष के दिनांक 23.01.2021 को गुम होने की सूचना पर दर्ज करवाई गई थी। जिस पर से पुलिस थाना मनासा पर गुम इंसान क्रमांक 08/21 कायम कर जांच में लिया गया। जांच पर से पाया गया कि गुमशुदा नेहा को दिनांक 23.01.2021 को रविन्द्र उर्फ कमलनाथ पिता प्रेमनाथ योगी उम्र 30 साल निवासी सावन, संदीप पिता रमेशचन्द मोरी माली उम्र 26 साल निवासी सावन, शाहरूख पिता इकरार शाह उम्र 25 साल निवासी सावन एवं शौकिन पिता भंवर लाल गाडोलिया लुहार निवासी सावन के मारूती वेन में बैठाकर शादी का झांसा देकर ईधर उघर घुमाते रहे। प्रथम दृष्टया आरोपी रविन्द्र नाथ उर्फ कमलनाथ आदि 4 के विरूद्व पुलिस थाना मनासा पर अपराध क्रमांक 105/21 धारा 365, 366 भादवि का पंजीबद्व की विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपियों रविन्द्र उर्फ कमलनाथ पिता प्रेमनाथ योगी उम्र 30 साल निवासी सावन, संदीप पिता रमेशचन्द मोरी माली उम्र 26 साल निवासी सावन, शाहरूख पिता इकरार शाह उम्र 25 साल निवासी सावन एवं शौकिन पिता भंवर लाल गाडोलिया लुहार निवासी सावन को गिरफ्तार कर पूछताछ करते बताया कि घटना दिनांक को नेहा जोशी ने अपने पूर्व परिचित रविन्द्र नाथ को मनासा यह कहकर बुलाया कि उसकी मौसी भादवामाता में रहती है, उसके वहाॅ छोड़ दो, जिस पर रविन्द्र नाथ नेहा को लेकर भादवामाता गया, किन्तु नेहा द्वारा बताया कि उसकी मौसी भादवामाता नही रहती है व घर से भागकर आई है घर नही जाना चाहती है। जिस पर रविन्द नाथ ने अपने साथी संदीप को मारूती वैन लेकर बुलाया, संदीप अपने साथी शाहरूख व शौकीन सहित आया व सावन बस स्टेंण्ड़ से लड़की नेहा को मारूती वैन में बैठाकर आंत्रीमाता छोड़ने जा रहे थे कि लोड़किया फंटे पर लड़की द्वारा घर जाने से मना किया व भादवामाता छोड़ने की इच्छा जाहीर कि जिस पर लोड़किया फंटे से बोरदिया, जवासा, पिपलिया रावजी उचेड़ होते हुए लड़की नेहा को रात्रि करीब 10ः30 बजे भादवामाता छोड़ दिया, उसके पश्चात लड़की कहाॅ गयी, आरोपियों की जानकारी में नही था। आरोपियों की गिरफ्ारी के उपरांत भी नेहा की दस्तयाबी न होना पुलिस के लिये काफी चुनौतीपूर्ण था, जिसे पुलिस द्वारा काफी गंभीरता से लिया गया।
नेहा जोशी की दस्तयाबी नही हांेने से इलेक्ट्रानिक एवं प्रिन्ट मिडीया पर प्रकरण काफी चर्चित रहा तथा नेहा जोशी के परिजनों द्वारा भी प्रश्न चिन्ह लगाये जा रहे थे। प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत् रखते हुए पुलिस अधीक्षक नीमच द्वारा विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया। एसआईटी द्वारा प्रकरण की गंभीरता को संवेदनशील मानकर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में तकनिकी साक्ष्य एवं सूचना संकलन के आधार पर दिनांक 09.04.2021 को ग्राम कल्याणपुरा थाना हतुनिया जिला प्रतापगढ़ से दस्तयाब किया गया।
सराहनीय कार्य – उक्त कार्यवाही मे एसआईटी प्रमुख अअपु मनासा श्री संजीव मूले, निरीक्षक योगेन्द्र सिंह सिसोदिया थाना प्रभारी जीरन, निरीक्षक ओ.एल.बारिया प्रभारी सायबर सेल नीमच, निरीक्षक करनीसिंह शक्तावत थाना प्रभारी नीमच सिटी, उप निरीक्षक अभिषेक पाल, उप निरीक्षक हर्षिता सावंलिया, सउनि रामपाल सिंह, सउनि दुगाशंकर तिवारी, सउनि भेरूसिंह, प्रआर. प्रदीप शिन्दे, प्रआर. विजय गुनेरा, प्रआर. प्रणव तिवारी, प्रआर. अजित कुमावत, प्रणाम. आर. नरेंद्र नागदा, प्र. आर. अनिल धनगर.आर.लखन प्रताप सिंह, आर. कुलदीप सिंह, आर. विवेक धनगर, आर. नरेन्द्र जोशी, मआर. दुर्गा शर्मा की सराहनीय भुमिका रही।
बहुचर्चित नेहा जोशी प्रकरण का खुलासा करने वाली टीम को पुलिस उप महानिरीक्षक रतलाम रेंज श्री सुशांत कुमार सक्सैना द्वारा पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।