धार -भगवान बिरसा मुण्डा जयंती के अवसर पर जनजातीय गौरव दिवस का कार्यक्रम जिला मुख्यालय पर मंगलवार को पीजी कॉलेज के ऑडिटोरियम हॉल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती एवं भगवान बिरसा मुण्डा के चित्र के समक्ष माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद श्री छतर सिंह दरबार ने कहा कि हमें अंग्रेजो से छुटकारा दिलवाने में भागवन बिरसा मुण्डा को बहुत बड़ा श्रेय जाता है। हमारे जहन में राष्ट्रभक्ति की भवना सर्वोपरि होना चाहिए। भगवान बिरसा मुण्डा जब अपनी शिक्षा प्राप्त कर रहे थे तब उस समय हमारे देश पर अंग्रेजो का राज था। उन्हें महसूस हुआ कि अंग्रेज लालच देकर हमारे देश की बुनियादी संस्कृति को मिटाने चाहते है। उन्होंने शोषण के विरोध में उनसे बगावत की और अपने जनजातीय लोगों को एकजुट कर अंग्रेजो से लड़े। ऐसे हमारे देश में अनेको जननायक है, जिन्होंने कम उम्र में अपने देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया है। हमे ऐसे जननायको की गाथाओं से प्रेरणा लेना चाहिए। इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री कालीचरण सोनवानिया, जनपद उपाध्यक्ष श्री जितेन्द्र मांडलोई ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम में स्कूली बालक बालिकाओं ने संस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी दी। कार्यक्रम में शहडोल में आयोजित हुए राज्य स्तरीय कार्यक्रम के प्रसारण को देखा और सुना गया। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री के एल मीणा, जनपद अध्यक्ष श्रीमती रेशमबाई सहित अन्य जनप्रतिनिधि व आम नागरिक मौजूद रहे।