जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कवीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर रामकोला थाना क्षेत्र के परसौनी में सिलेंडर फटने से आग लगी की घटना में चार रिहायशी घर के साथ लाखों रुपए की नुकसान होने की जानकारी प्राप्त हुई है। प्राप्त समाचार के अनुसार रामकोला थाना क्षेत्र के परसौनी ग्राम सभा में बीती रात्रि में सिलेंडर फटने से आग लग गई। आग लगी में रफीक, नाटा, दिलशाद व छोटे पुत्रगण इसलाम का रिहायशी घर जल गया।
सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी और रामकोला पुलिस भी मौके पर पहुँची काफी मशक्कत के बाद आग बुझाया गया। आग की घटना में चार रिहायशी घर के साथ घर गृहस्थी का सारा सामान तथा एक मोटरसाइकिल जल कर खाक हो गई, रात्रि के समय की घटना था ईश्वर की कृपा से कोई जनहानि नही हुआ।