भारतीय न्याय संहिता(BNS) 2023 की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया।
दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट।
दतिया दिनांक 01/07/2024 की सुबह 0915 बजे फरियादी निवासी तालगांव ने थाने पर उपस्थित होकर बताया कि दिनाक 01.07.24 के सुबह करीबन 08.00 बजे की बात है में मजदूरी करने के लिए गाँव में जा रहा था मैं जैसे ही बस स्टैण्ड तालगांव पहुंचा तो पुरानी रंजिश पर से मेरे गाँव सुनकेश शर्मा ने मेरा सामने से रास्ता रोककर गाली गलोच की एवं मारपीट की।
जिस पर थाना पंडोखर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अपराध क्रमांक 134/24 रोजनामचा सा.क्र. 03 पर दर्ज कर FIR की प्रति फरियादी को प्रदाय की गई।